नई दिल्ली, Casting Couch कास्टिंग काउच एक कड़वी सच्चाई है. जो चमकती ग्लैमरस दुनिया में छोटे शहरों से सपने लेकर आने वाली कई लड़कियों को झेलनी पड़ती है. मायानगरी की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने इसे झेला है. आज हम कुछ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
बॉलीवुड में बोल्ड अंदाज़ में खलबली मचाने वाली मल्लिका ने भी अपने समय में कास्टिंग काउच का सामना किया है. इसका खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था जहां उन्होंने बताया था, मैं जब मुंबई आयी थी तब मुझे ख्वाहिश और मर्डर फिल्म मिल गयी. मुझे इसके लिए कुछ ज़्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा. पर मर्डर काफी बोल्ड फिल्म थी. जिसके लिए मेरी इमेज भी वैसी ही बन गयी. इसका फाएद कई मेल एक्टर्स ने उठाने की कोशिश की. उनका कहना था की ऑन स्क्रीन बोल्ड हो सकती हो तो ऑफ स्क्रीन में क्या परेशानी है.
दिव्यांका भी कास्टिंग काउच को देख चुकी है इसका खुलासा उन्होंने अपने हाल ही के इंटरव्यू में किया था. दिव्यांका ने बताया की कैसे वो उस समय में बच्ची थी. उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी की कोई इस तरह से भी बात कर सकता है. इस बात की ट्रेनिंग उन्हें उनके माता-पिता और भाई बहन ने दी थी. पर एक शो होने के बाद किसी दुसरे शो के लिए उनका संघर्ष शुरू हो जाता था. उस समय उनपर बहुत ही दबाव था इसी बीच उनको एक ऑफर अत है, की किसी डायरेक्टर के साथ जाने पर उन्हें काम मिल जाएगा. पर ये घटना वैसी नहीं रही जैसी उन्होंने सोची थी.
टीवी अभिनेत्री युविका भी कास्टिंग काउच से गुज़री हैं. उन्होंने बताया है कि इसका सामान उन्होंने कई बार किया है. आज भी वह वैसे ही काम करती हैं. पर वह कई बार टूट चुकी हैं. लोगों को लगता है की आप नए हो तो इसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. लेकिन में इसपर तो समझौता कर ही नहीं सकती हूँ.
बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे ने भी उनके साथ हुए कास्टिंग काउच का खुलासा किया था. जहां वह बताती हैं की उनसे पुछा गया था कि एक फिल्म बनाई जा रही है उनकी मेकर्स के साथ मीटिंग होगी. क्या वह उस इंसान संग सो पाएंगी. उनका इसपर कहना था कि उन्होंने हसकर इस बात पर कहा था की उस इंसान को भाड़ में जाने दिया जाए.
हाल ही में उर्फी जावेद ने भी उनके साथ होने वाले कास्टिंग काउच इंसिडेंट के खिलाफ बेबाकी से कदम उठाया था. जिसमें उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर और उनके बीच हुई चैट्स को आपने सोशल मीडिया पर साझा किया था. इन चैट्स में एक कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें सेक्सुअल फीवर के लिए पूछ रहा है.
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…