नई दिल्ली: हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण से प्रेरित ओमराउत की फिल्म आदिपुरुष का आज ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म में साउथ के मशहूर अभिनेता प्रभास भगवान राम और बॉलीवुड अभिनेत्री माँ सीता की भूमिका में नज़र आएंगी. मंगलवार को रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर को जनता का जबरदस्त रिएक्शन मिला है अब देखना ये है कि प्रभास भगवान राम बनकर अपने किरदार के साथ कितना न्याय कर पाएंगे. इसका जवाब तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही मिल पाएगा हालांकि ऐसे भी कई अभिनेता रहे हैं जिन्होंने भगवान राम का किरदार निभाया और उसमें दर्शकों का दिल जीत लिया.
रामानंद सागर की रामायण को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है जहां अरुण गोविल भगवान राम की भूमिका में नज़र आए थे. अरुण गोविल का किरदार का असर ये हुआ कि आज तक लोग अपने मंदिर में उनकी तस्वीर लगाकर भगवान राम की तरह उनकी पूजा करते हैं.
साल 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म लव कुश में जितेंद्र ने प्रभु श्री राम बनकर दर्शकों को चौंका दिया था. इस फिल्म का निर्देशन मधु सुदन राय ने किया था जो काफी चर्चा में रही.
साल 2012 में ज़ीटीवी पर टेलीकास्ट हुए शो रामायण जीवन का आधार में गगन मालिक ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी. इस दौरान उन्होंने भी अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
रामानंद सागर की महाभारत में नीतीश भारद्वाज ने भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था जहां साल 2002 में बने रामायण में वही भगवान राम बनकर दर्शकों के सामने आए थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 9 मई को निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. इसी के बाद ये फिल्म थिएटर्स में एंट्री लेगी. बता दें कि 16 जून 2023 को फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Uorfi Javed : बबलगम से बने टॉप में नजर आईं उर्फी जावेद,फोटोज हो रही हैं वायरल
राजस्थान: लिथियम का मिला भंडार, जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरी बड़ी खोज
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…
देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को…
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…