नई दिल्ली: बिग बॉस OTT 3 का फिनाले आज होने जा रहा है. वोटिंग लाइंस बंद हो गई हैं और कौन जीतेगा इसका फैसला आज रात होगा. फाइनल एपिसोड की शूटिंग कल ही शुरू हो गई थी. आज रात बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. शो में 16 प्रतियोगियों की एंट्री हुई थी, लेकिन अब अंत तक तीन प्रतियोगी बचे हैं, जिनमें बराबरी की टक्कर देखने को मिलेगी.
इन सभी को रेस से किया गया बाहर
मेकर्स ने टॉप फाइव में कृतिका मलिक और साई केतन राव को बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी की रेस से बाहर कर दिया है. इन तीनों के बाहर होने के बाद अब टॉप 3 में टक्कर है. रणवीर शौरी, नेजी और सना मकबूल टॉप 3 में पहुंच सकते हैं.
कौन होगा इस सीजन का विनर?
फैंस और सोशल मीडिया ट्रेंड्स के हिसाब से ओटीटी सीजन 3 की विजेता सना मकबूल हों सकती है. इसके अलावा नेजी दूसरे और रणवीर शौरी तीसरे स्थान पर रह सकते हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये पहले से ही तय है कि नेजी ही बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर होंगे. रणवीर शौरी भी दोनों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं, लोगों को उनका गेम भी काफी पसंद आया है।
सीजन 3 के विनर को मिलेंगे इतने रुपए
इस सीजन की प्राइज मनी 25 लाख रुपये होने की उम्मीद की जा रही है. इस रियलिटी शो का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था, वहीं एल्विश यादव ने दूसरे सीजन में शो की ट्रॉफी जीतकर पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन इतिहास रच दिया था.
कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले (2 अगस्त यानि आज) होने वाला है. दर्शक इस शो का ग्रैंड फिनाले Jio cinema पर लाइव देख सकते हैं.पूरा सीजन जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया गया है. बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले देखने के लिए दर्शकों को Jio cinema प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
Also read…