नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर और छोटे नवाब सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है। सैफ-करीना के घर में चोर ने घुसकर चोरी करने की कोशिश की। इस दौरान नौकरानी ने उसे देख लिया तो शख्स ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। उन पर 6 बार वार किया गया। पुलिस का मानना है कि अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा था। इस हमले में हाउस हेल्प को भी चोट आई।
जांच के लिए 15 टीमें बनाई गई
पुलिस के हवाले से न्यूज रिपोर्टस में बताया गया है कि कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस आया और नौकरानी से बहस करने लगा। जब अभिनेता ने बीच-बचाव कर उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। सैफ अली खान पर हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 15 टीमों का गठन किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है।
सीसीटीवा में दो संदिग्ध
सैफ अली खान पर हुए हमले की सीसीटीवी फुटेज की पुलिस लगातार जांच कर रही है। सीसीटीवी में पुलिस को दो संदिग्ध नजर आए हैं। पुलिस दोनों संदिग्धों की तलाश कर रही है। सैफ अली खान की टीम ने नया बयान जारी किया है। टीम ने कहा कि सैफ अली खान की सर्जरी हो गई है और वह खतरे से बाहर हैं। सैफ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है और डॉक्टर उन पर पूरी तरह से नजर रख रहे हैं। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंः- 24 घंटे सैफ अली खान के घर में सिक्योरिटी होने के बावजूद भी कैसा घुसा चोर…क्या कर रहें थे गार्डस?
महाकुंभ में टीवी एक्ट्रेस स्मिता सिंह कर रही हैं कल्पवास, बोली ठंडी नदी में कैसे जाएं?