Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिहार में जुबिन नौटियाल को देखने के लिए मचा हंगामा, टूटी कुर्सियां, पुलिस रही बेबस

बिहार में जुबिन नौटियाल को देखने के लिए मचा हंगामा, टूटी कुर्सियां, पुलिस रही बेबस

बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में शनिवार को शुरू हुए तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज बड़े धूमधाम से हुआ। हालांकि जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति देखने पहुंचे दर्शकों ने कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियां तोड़ दीं और पंडाल की क्षमता से अधिक भीड़ के कारण लोग पुलिस वॉच टावर और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों पर चढ़ गए।

Advertisement
There was uproar in Bihar to see Jubin Nautiyal, chairs were broken, police remained helpless.
  • December 22, 2024 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

पटना: बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में शनिवार को शुरू हुए तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज बड़े धूमधाम से हुआ। पहले दिन मशहूर गायक जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हालांकि कार्यक्रम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन स्थिति उस वक्त बेकाबू हो गई जब लोग जुबिन नौटियाल की एक झलक पाने के लिए हर संभव कोशिश करने लगे।

भीड़ ने की तोड़फोड़

जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति देखने पहुंचे दर्शकों ने कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियां तोड़ दीं और पंडाल की क्षमता से अधिक भीड़ के कारण लोग पुलिस वॉच टावर और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों पर चढ़ गए। वहीं देखते ही देखते स्थिति इतनी खराब हो गई कि सुरक्षा में तैनात पुलिस बल पूरी तरह असहाय नजर आया। बैरिकेडिंग और साउंड सिस्टम पर भी लोगों का कब्जा हो गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया, क्योंकि स्थिति बिगड़ने की आशंका थी।

Jubin Nautiyal

ग्रामीण विकास मंत्री किया आयोजन

तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया था। राजगीर महोत्सव हर साल आयोजित किया जाता है और इसमें कई बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। इस बार भी महोत्सव में बॉलीवुड के मशहूर गायकों को बुलाया गया है। महोत्सव के दूसरे दिन, 22 दिसंबर यानी आज अरुणिता और पवनदीप अपनी प्रस्तुति देंगे, जबकि 23 दिसंबर को लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर परफॉर्म करेंगी।

शनिवार को हुई घटनाओं ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रभावी योजना नजर नहीं आई। पंडाल की क्षमता से अधिक दर्शकों के पहुंचने से अव्यवस्था फैली और पुलिस बल स्थिति को संभालने में नाकाम साबित हुआ।

ये भी पढ़ें: टीवी के रिमोट के लिए दादी ने डाटा, नाबालिग ने उठाया ऐसा कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

Advertisement