मुंबई: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। वहीं इस मौके पर एक्टर सनी देओल ने भी सलमान को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “ऑल द वेरी बेस्ट फॉर सिकंदर रिलीज, चक दे फट्टे।”

‘सिकंदर’ का क्रेज

सिकंदर को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन और वीडियो सामने आ रहे हैं। खास बात ये है कि फिल्म का जादू सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। लंदन से एक फैन ने थिएटर का वीडियो शेयर किया, जिसमें दर्शक फिल्म के गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं। फैंस ने सलमान की दमदार परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ की।

इतना ही नहीं, सलमान खान के एक जबरा फैन तो फिल्म की खुशी में 1.72 लाख के टिकटखरीदकरकर फ्री में बांटते हुए भी नजर आया, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

एडवांस बुकिंग में शानदार रिस्पॉन्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2D स्क्रीन्स पर 3,35,642 टिकट, जबकि IMAX 2D पर 2,923 टिकट बिके हैं। कुल मिलाकर, प्री-सेल्स से फिल्म ने 10.09 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है और ब्लॉक सीट्स को जोड़ने पर यह आंकड़ा 17.61 करोड़ रुपये पहुंच गया। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर भी बड़े अनुमान लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ‘सिकंदर’ पहले दिन 35-40 करोड़ रुपये कमा सकती है। अगर दर्शकों की अच्छी रही, तो यह आंकड़ा 40-45 करोड़ तक भी जा सकता है। वहीं फिल्म को आज यानी रविवार की छुट्टी का फायदा भी मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन की Krrish 4 को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, क्या प्रियंका चोपड़ा आएगी नजर?