मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर हुए अटैक मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि हमले के बाद संदिग्ध व्यक्ति को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था। इसी बीच घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।

हाथ-कपड़े पर खून का नहीं था धब्बा

वीडियो में सैफ पर हमला करने के बाद हमलावर भाग रहा होता है। सुबह 2:33 बजे बिल्डिंग से वह बाहर निकलता हुआ दिखाई देता है। उसके हाथ या कपड़े पर खून का एक भी धब्बा नहीं है। इतना ही नहीं वह कैमरे की तरफ भी देख रहा है। उसने अपने फेस पर कोई मास्क नहीं लगा रखा है। पीठ पर एक बैग ले रखा है।

मूवी प्रमोशन का तरीका

वीडियो देखने के बाद लोग इसे फ़िशी बता रहे हैं। कोई इसे मूवी प्रमोट करने का तरीका बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि हेडलाइन्स में बने रहने के लिए बॉलीवुड वाले कुछ भी कर सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये तो आराम से जा रहा है फुल चिल मोड में। एक ने लिखा है कि हमलावर कॉंफिडेंट में दिख रहा है।

 

फंस गई सैफ की नौकरानी! करीना के घर की सीढ़ियों पर कपड़े क्यों पहन रहा था हमलावर, पुलिस भी हैरान

करीना कपूर से भी हुआ हमलावर का सामना, घर में 11 लोग, 1 अटैकर, फिर भी…