नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 2007 में बड़े धूमधाम से हुई थी, लेकिन इस शादी के दौरान ऐश्वर्या को लेकर कई अफवाहें भी सामने आई थीं। खासतौर पर ऐश्वर्या के ‘मांगलिक’ होने की बात ने लोगों के बीच काफी चर्चा बटोरी थी। बता दें शादी से पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ऐश्वर्या के मांगलिक दोष को लेकर बच्चन परिवार ने विशेष पूजा कराई थी। इस पूजा के लिए ऐश्वर्या और बच्चन परिवार अमर सिंह के साथ वाराणसी के संकट मोचन और काशी विश्वनाथ मंदिर गए थे।
ऐश्वर्या राय को ‘मांगलिक’ होने की वजह से कुछ लोग उन्हें बच्चन परिवार के लिए अशुभ मान रहे थे। वहीं कहा जाता था कि उनकी कुंडली में मंगल दोष था, जिसे हटाने के लिए अनुष्ठान किया गया। इसके बाद 20 अप्रैल 2007 को ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी संपन्न हुई। हालांकि मांगलिक होने की वजह से कुछ लोग यह अफवाह फैलाने लगे थे कि ऐश्वर्या बच्चन परिवार के लिए बदकिस्मत साबित होंगी।
इन अफवाहों से बच्चन परिवार काफी परेशान हुआ और खासकर अमिताभ बच्चन ने इस पर कड़ा विरोध जताया। शादी के दो महीने बाद, जून 2007 में, अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ऐसी बातें बेहद असंवेदनशील हैं। पहले लोग ऐश्वर्या को ‘मांगलिक’ कहकर निशाना बनाते थे और अब यह कह रहे हैं कि वह हमारे परिवार के लिए अशुभ हैं।
अमिताभ बच्चन ने इस तरह की अफवाहों का करारा जवाब देते हुए कहा, “ऐश्वर्या हमारे लिए बदकिस्मत नहीं हैं, लोग हर दिन कुछ न कुछ भविष्यवाणियां करते रहते हैं कि ऐश्वर्या की वजह से मेरी जान को खतरा है. लेकिन जो नियति में लिखा है, वही होगा।” उनके इस बयान से साफ जाहिर हुआ कि उनके मन में अपनी बहू के काफी स्नेह हैं और इन बातों पर विश्वास नहीं करते। वहीं बिग बी के इस स्टैंड के कारण लोगों से उन्हें खूब सराहना मिली और उन्होंने दिखा दिया कि परिवार में ऐश्वर्या का स्थान बेहद खास और अहम है।
ये भी पढ़ें: हनी सिंह को 5 सालों तक किसने कैद करके रखा था, कैसे मिला छुटकारा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…