मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म डंकी का लोगों को लंबे समय से इंतजार है. बता दें कि इसकी घोषणा के समय ही मेकर्स ने येबता दिया था कि फिल्म 22 दिसंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस फिल्म को प्रभास की सालार टक्कर देने वाली है. साथ ही ये बताया जा रहा है कि दोनों ही फिल्में एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगी. हालांकि इससे पहले अगस्त में गदर 2 और ओएमजी 2 के बीच भी टक्कर देखने को मिली थी. बता दें कि ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी ही बड़ी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, जो बॉक्स ऑफिस पर एक ही तारीख पर टकराई थी.
गदर एक प्रेम कथा भारतीय सिनेमा में कल्ट फिल्मों में शुमार की जाती है. अभिनेता आमिर खान की फिल्म लगान को भी यही दर्जा मिला है. बता दें कि साल 2001 में दोनों फिल्में एक दिन बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थीं. सबसे अच्छी बात ये है कि दर्शकों ने इन दोनों ही फिल्मों को भरपूर प्यार दिया था.
वीर जारा शाहरुख खान के करियर की दमदार फिल्मों में से एक मानी जाती है. बता दें कि फिल्म के टिकट खिड़की पर जमकर कमाई की थी. अभिनेता शाहरुख खान की इस फिल्म को पर्दे पर अक्षय कुमार की एतराज ने चुनौती दी थी. बता दें कि अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी ये फिल्म भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही थी.
एक्टर्स ऋतिक रोशन और शाहरुख खान की फिल्मों के बीच भी क्लैश देखने को मिल चुका है. बता दें कि साल 2017 में राहुल ढोलकिया की फिल्म रईस रिलीज हुई थी. साथ ही इसी दिन ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल भी आई थी. हालांकि ये दोनों ही फिल्म टिकट खिड़की पर 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करने में कामयाब रही थीं.
इसके अलावा और कई फ़िल्में है जो बॉक्स ऑफिस पर एक साथ ही रिलीज़ ही थी जैसे- वेलकम, तारे जमीन पर, डॉन, जानेमन है.
Tiger 3: निर्देशक मनीष शर्मा ने सलमान खान की ‘टाइगर 3’ पर किया खुलासा, बताया ट्रेलर की परिकल्पना
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…