मनोरंजन नयी दिल्ली: कंगना का शो लॉकअप ज़ोरो-शोरो से धमाल मचा रहा है. ऑडिएंस इस शो को जमकर पसंद कर रहे है. ऐसा कहा जा सकता है, कि फैंस को इस शो की थीम भी काफी पसंद आ रही है. हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया जिसमें एक ज़बरदस्त लड़ाई देखने को […]
नयी दिल्ली: कंगना का शो लॉकअप ज़ोरो-शोरो से धमाल मचा रहा है. ऑडिएंस इस शो को जमकर पसंद कर रहे है. ऐसा कहा जा सकता है, कि फैंस को इस शो की थीम भी काफी पसंद आ रही है. हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया जिसमें एक ज़बरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है.
चलिए, आपको बता देते है कि ये लड़ाई किन लोगो के बीच हुई है और इसकी आखिर वजह क्या थी. दरअसल, लड़ाई पायल रोहतगी और अंजलि अरोड़ा के बीच हुई है. और ये लड़ाई वाकई बहुत ज़्यादा तगड़ी थी. जिसके बाद शो में काफी तगड़ा बवाल मच गया.
आपको बता दें, ये शो खूब तेज़ी से चल रहा है. शो को ऑडियंस से अच्छा फेवर मिल रहा है. दरअसल, किसी बात से पायल अंजलि क फेवरेट कप तोड़ देती है. लेकिन अपना कप टूटता देख अंजलि का गुस्सा हाई हो जाता है और वो काफी भड़क जाती है. जेल के बाकी लोग भी दोनों को रोकने की कोशिश करते है लेकिन वो किसी की नहीं सुनते।
गुस्से में अंजलि इस चीज़ का बदला लेती है और वो पायल की चीज़ो को तेहस-नहस करना शुरू कर देती है. अंजलि कैंची से पायल के कपड़े, बेडशीट्स और बाकी सभी चीज़े ख़राब करने लग जाती है. यही नहीं, अंजलि का गुस्सा इतना खतरनाक होता है कि वो पायल के ब्यूटी और मेकअप की चीज़े को इधर-उधर फैकने लगती है. और इसके बाद पायल भी अपना आपा खो देती है और दोनों फिजिकल रियेक्ट करने लग जाते है.
अब ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चल पाएगा कि क्या कंगना इस इशू पर दोनों को एलिमिनेट करती है या ये दोनों कंटेस्टेंट्स आगे शो में एक साथ स्टे कर पाते है.