Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ईशा सिंह और अविनाश की दोस्ती में आई दरार, क्या टाइम गॉड की पॉवर है इसकी वजह

ईशा सिंह और अविनाश की दोस्ती में आई दरार, क्या टाइम गॉड की पॉवर है इसकी वजह

बिग बॉस 18 के घर में हर हफ्ते रिश्तों में तकरार और प्यार देखने को मिलता है। हाल ही में एक टास्क के दौरान, अविनाश ने ईशा को सेफ करते हुए खुद को नॉमिनेट किया और उन्हें टाइम गॉड टास्क में जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

Advertisement
Eisha Singh Avinash Mishra Fight Bigg Boss
  • November 29, 2024 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 के घर में हर हफ्ते रिश्तों में तकरार और प्यार देखने को मिलता है। वहीं शुरुआत से ही अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस की दोस्ती शो को लेकर घर में चर्चा होती रही है और कई बार तो लोगों ने उनकी दोस्ती में फूट डालने की भी कोशिश की है। हालांकि इस ग्रुप का हिस्सा विवियन डीसेना भी हैं, लेकिन ईशा और अविनाश की खास बॉन्डिंग सबसे ज्यादा नजर आती है। इसके बावजूद लेटेस्ट एपिसोड में दोनों बहस करते हुए नज़र आ रहे है.

ईशा से पहले गेम?

हाल ही में एक टास्क के दौरान, अविनाश ने ईशा को सेफ करते हुए खुद को नॉमिनेट किया और उन्हें टाइम गॉड टास्क में जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। लेकिन अब ऐसा लगता है कि ईशा चाहती हैं कि अविनाश हर हाल में उन्हें अपनी पहली प्राथमिकता बनाएं। हालांकि अविनाश ने साफ कर दिया है कि उनके लिए शो का गेम पहले है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

अविनाश के रवैये से नाराज

शो के नए प्रोमो में, ईशा और अविनाश के बीच प्राथमिकता को लेकर बहस होती दिख रही है। प्रोमो में ईशा कहती हैं हम इस घर में एक यूनिट हैं, जिस पर अविनाश तुरंत जवाब देते हैं कि हम एक यूनिट नहीं हैं। ईशा उनकी बात से आहत होकर कहती हैं, तूने आज तक फेवर किया है, जिस पर अविनाश कहते हैं, तूने मेरे लिए कुछ किया, मैंने तेरे लिए कुछ किया। इस बहस के बाद ईशा भावुक हो जाती हैं और बाथरूम में जाकर रोने लगती हैं। वहीं अविनाश उन्हें समझाने की कोशिश करते हुए कहते हैं कि वह गलत जा रही हैं। ईशा इस बात से और परेशान हो जाती हैं और अविनाश के गेम पर ध्यान देने वाले रवैये से नाराज नजर आती हैं।

दोस्ती का क्या होगा?

वहीं इसकी वजह कही न कही ईशा का टाइम गॉड बनना नजर आ रहा है, जिसके बाद दोनों के बीच की यह दरार देखने को मिल रही है. अब यह देखना होगा दोनों की दोस्ती में क्या दिलचस्प मोड़ आता है। दर्शकों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या उनकी दोस्ती फिर से पहले जैसी होगी या यह दूरी ओर बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें: दूसरी बार दूल्हा बनने को तैयार नागा चैतन्य, शोभिता को हल्दी लगते देखते रह गए एक्टर

Advertisement