Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • TV Celebs: सिर्फ कुछ समय तक ही चल सकी इन टीवी सेलेब्स की शादी, जानें लिस्ट में किसका नाम है शामिल

TV Celebs: सिर्फ कुछ समय तक ही चल सकी इन टीवी सेलेब्स की शादी, जानें लिस्ट में किसका नाम है शामिल

मुंबई: मनोरंजन की दुनिया में हमेशा सेलेब्स की शादी की खबरें आती ही रहती हैं. बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के साथ टीवी के कलाकार को लेकर ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं. दरअसल हमेशा साथ रहने का वादा करने के बाद भी बहुत से जोड़े परिस्थितियों का हवाला देते हुए अलग भी हो जाते […]

Advertisement
TV Celebs:
  • November 6, 2023 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: मनोरंजन की दुनिया में हमेशा सेलेब्स की शादी की खबरें आती ही रहती हैं. बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के साथ टीवी के कलाकार को लेकर ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं. दरअसल हमेशा साथ रहने का वादा करने के बाद भी बहुत से जोड़े परिस्थितियों का हवाला देते हुए अलग भी हो जाते हैं और आज हम आपको छोटे पर्दे के कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं.

नुसरत जहां से पुलकित सम्राट तक, कुछ ही महीनों में टूटी इन सेलिब्रिटीज की  शादी
सारा खान-अली मर्चेंट

बता दें कि अली मर्चेंट ने सारा खान से बिग बॉस के घर में शादी की थी और दोनों की शादी नेशनल टेलीविजन पर हुई थी. हालांकि ये शादी लंबे समय तक नहीं टिक सकी थी, और सिर्फ दो महीने में ही कपल ने तलाक लेकर अपनी राहें जुदा कर , बता दें कि अली मर्चेंट ने हाल ही में तीसरी शादी भी कर ली है.

चट शादी पट तलाक! एंटरटेनमेंट जगत की सबसे कम चलने वाली शादियां | Shortest  Marriages Of Indian Entertainment Industry
करण सिंह ग्रोवर- श्रद्धा निगम

करण सिंह ग्रोवर की पहली शादी साल 2008 में टीवी अभिनेत्री श्रद्धा निगम से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गई थी और श्रद्धा ने करण पर धोखा देने का गंभीर आरोप भी लगाया था. बता दें कि अभिनेता का अफेयर रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ की कोरियोग्राफर निकोल से हुआ था.

चाहत खन्ना

टीवी अभिनेत्री चाहत खन्ना अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करती हैं. बता दें कि बहुत-से टीवी शोज में अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुकीं है. हालांकि चाहत ने साल 2006 में भरत नरसिंघानी से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और सिर्फ आठ महीने में ही ये शादीशुदा जोड़ा अलग हो गए.

Betting App: केंद्र सरकार की कड़ी कार्रवाई, महादेव बेटिंग ऐप समेत 22 सट्टा एप्लीकेशन पर लगाया प्रतिबंध

Advertisement