मुंबई: साल 2023 के आखिरी महीने में बॉक्स ऑफिस पर काफी रौनक देखने को मिल रही है. बता दें कि दिसंबर में अब तक कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसने पर्दे पर शानदार कलेक्शन किया हैं. मोस्ट अवेटेड फिल्म सलार ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार आगाज किया है. दरअसल शाहरुख खान की डंकी भी […]
मुंबई: साल 2023 के आखिरी महीने में बॉक्स ऑफिस पर काफी रौनक देखने को मिल रही है. बता दें कि दिसंबर में अब तक कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसने पर्दे पर शानदार कलेक्शन किया हैं. मोस्ट अवेटेड फिल्म सलार ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार आगाज किया है. दरअसल शाहरुख खान की डंकी भी सिनेमाघरों में दस्तक पहले ही दे चुकी है. तो आइए जानते हैं कि शुक्रवार को इन सभी फिल्मों का हाल कैसा रहा….
साउथ सुपर स्टार प्रभास की सलार का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था. दरअसल प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देखने के लिए पहले दिन दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी है. साथ ही नतीजा ये रहा है कि फिल्म के कलेक्शन ने जवान को भी पीछे छोड़ दिया, और पहले दिन फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर 95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी लोगों के दिल जीतने में कामयाब रही है, लेकिन सलार की रिलीज से फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 29.2 करोड़ का बिजनेस किया था, और वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 20 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस फिल्म का कुल कलेक्शन 49.2 करोड़ हो गया है.
अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से एक है, और फिल्म ने बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, दरअसल संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई अब वक्त के साथ धीमी होती चली जा रही है. हालांकि फिल्म ने शुक्रवार को 1 करोड़ 15 लाख का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 532.44 करोड़ का हो गया है.
अभिनेता विक्की कौशल अभिनीत सैम बहादुर लोगों के दिल जीतने में काफी कामयाब रही है. बता दें कि फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 22वें दिन 1 करोड़ का कारोबार किया है. दरअसल इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 82.9 करोड़ की हो चुकी है.
Indian Army: कश्मीरी युवाओं के कौशल विकास के लिए शुरू किया गया फिल्म मेकिंग कोर्स