मुंबई:साउथ अभिनेता प्रभास की फिल्म सालार-पार्ट वन: सीजफायर को लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि इस फिल्म का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है. उम्मीद लगाई जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब होगी. हालांकि पहले इसे 28 सितंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन निर्माताओं ने इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया था.
फिल्म सालार को लेकर काफी उम्मीद थी कि अमेरिकी बाजार में इसकी एडवांस बुकिंग 3 करोड़ रुपये के पिछले आंकड़े को पार कर जाएगी. जो तब हासिल हुई थी जब फिल्म आधिकारिक रूप से सितंबर में रिलीज होने वाली थी. आंकड़ों के अनुसार सालार ने 340 जगहों से 1,104 शो के लिए लगभग 20,461 टिकट बेचकर 552,338 डॉलर (चार करोड़ 60 लाख रुपये) कमाए हैं. बता दें कि फिल्म को रिलीज होने में अभी 11 दिन बचे है. दरअसल फिल्म की एडवांस बुकिंग में फिल्म को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. साथ ही प्रभास और प्रशांत नील दोनों के लिए ही सालार बहुत महत्वपूर्ण है.
बता दें कि इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज, श्रुति हासन, टीनू आनंद, जगपति बाबू, ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी भी मुख्य भूमिका में हैं, और इसका मुकाबला शाहरुख खान की फिल्म डंकी से होने वाला है. ये फिल्म 22 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलायलम में बॉक्स ऑफिस में रिलीज़ होने को पूरी तरह से तैयार है.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…