मुंबई: अभिनय के मामले में अली फजल का कोई जोड़ नहीं है. इन दिनों वो विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘खुफिया’ को लेकर बहुत चर्चा में हैं. बता दें कि हमेशा की तरह इस फिल्म में भी वो अपने अभिनय से दर्शकों पर असर छोड़ने में कामयाब हुए हैं. हालांकि यूं तो अली हर किरदार में ढल जाना जानते हैं लेकिन उन्हें ज्यादातर लोग उनके ‘मिर्जापुर’ वाले कलाकार ‘गुड्डू भैया’ के नाम से पहचानते हैं. बता दें कि हैरानी का बात ये है कि इस भूमिका को करने के लिए अली फजल को कई लोगों ने मना किया था. फ़िलहाल उन्होंने इसका खुलासा भी किया है.
अभिनेता अली फजल का कहना है कि ‘जब मुझे ‘मिर्जापुर’ का ऑफर आया था. तब ज्यादा शो नहीं हो रहे थे लेकिन किस्मत से उस दौरान मुझे काम करने का अवसर मिला. हालांकि मुझे ओटीटी शो का भविष्य दिख गया था और मैं समझ गया था कि ये मॉडल अच्छा काम कर रहा है लेकिन बहुत से चर्चित निर्देशकों ने मुझे सलाह दी कि मुझे ‘मिर्जापुर’ नहीं करनी चाहिए. साथ ही अली फजल ने इस बारे में आगे बताया कि ‘उस वक्त तक पश्चिम में ओटीटी मॉडल बन चुका था और मैं समझ गया था कि ये जरूर धमाकेदार होने वाला है. बता दें कि हमें अपने थिएटर्स से बहुत लगाव है.
बता दें कि अली फजल ने बॉलीवुड के साथ-साथ कुछ हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है. हालांकि उनसे जब पूछा गया कि क्या, भारतीय फिल्म निर्माता स्टोरीटेलिंग के मामले में विदेशी फिल्म निर्माताओं उतने प्रभावी हैं? इस पर अली ने कहा ‘हां बिल्कुल!’.
Sanjay Dutt: संजय दत्त ने जेल में बिताए दिनों का किया खुलासा
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…