Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 17: क्या टूट जाएगी अंकिता लोखंडे की शादी? विक्की जैन ने कही तलाक की बात

Bigg Boss 17: क्या टूट जाएगी अंकिता लोखंडे की शादी? विक्की जैन ने कही तलाक की बात

मुंबई: अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 को लेकर काफी विवाद चल रहा है. बता दें कि शो जितना अपने अंत के करीब आ रहा है, शो के अंदर तकरार उतनी ही बढ़ती जा रही है. दरअसल इस शो में अंकिता लोकंडे और विक्की जैन की लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी है. […]

Advertisement
Bigg Boss 17: क्या टूट जाएगी अंकिता लोखंडे की शादी? विक्की जैन ने कही तलाक की बात
  • January 20, 2024 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 को लेकर काफी विवाद चल रहा है. बता दें कि शो जितना अपने अंत के करीब आ रहा है, शो के अंदर तकरार उतनी ही बढ़ती जा रही है. दरअसल इस शो में अंकिता लोकंडे और विक्की जैन की लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी है. दोनों पक्षों के बीच आए दिन घमासान युद्ध होता रहता है. अंकिता लोकंडे ने कभी नहीं सोचा था कि बिग बॉस 17 में उनका सफर इतना कठिन होगा. हालांकि इस शो में अंकिता और विक्की के बीच तीखी नोकझोंक होती नजर आ रही है. शो के आखिरी एपिसोड में भी जब विक्की ने तलाक की बात की तो अंकिता रो पड़ीं

क्या टूट जाएगी अंकिता की शादी

शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच तलाक की चर्चा हो गई, जब अंकिता ने शिकायत की कि विक्की उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है, तो अभिनेत्री ने कहा कि “आप जीवन में हर चीज में परफेक्ट होंगे, लेकिन यहां आप परफेक्ट नहीं हैं”. विक्की तुम मेरे लिए भावनात्मक रूप से नहीं जुड़े हो, तुम वही करो जो तुम चाहते हो, मनारा, मनारा करिए. बता दें कि विक्की ने कहा कि वो एक गेम खेल रहे थे, और इसलिए उन्हें वयस्कों की तरह व्यवहार करना पड़ रहा है. इसपे विक्की जैन ने आगे कहा, ”जो मेरा दोस्त होगा समझ जाएगा.” Bigg Boss 17: टूट ही गया अंकिता-विक्की का रिश्ता? एक्ट्रेस ने कही तलाक की बात, बोलीं- 'मैं तुम्हारे साथ घर नहीं जाऊंगी' - SUBHASH YADAV

आप उन लोगों के साथ ऐसा ही करते हो, ताकि मैं बात न करू आप बदतमीजी मत करो. मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता. बता दें कि इसके बाद अंकिता ने कहा कि पिछले कुछ समय से उनका रिश्ता काफी खराब हो गया है. उन्होंने कहा कि उन दोनों के बीच प्यार खत्म हो गया है. फिलहाल ये जरूरी नहीं लगता. फिलहाल हमें ऐसा महसूस नहीं होता कि हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं या एक-दूसरे से प्यार करते हैं.

विक्की जैन ने कही तलाक की बात

बता दें कि इस बात से विक्की चिढ़ जाते हैं और अंकिता से पूछते हैं कि ‘क्या उन्हें तलाक की एलान करनी चाहिए, तो यहीं एलान कर देते है. तलाक ले लेंगे हम फिर बहार जाकर तो कुछ कर नहीं पायेंगे, और सब कुछ बदल जाएगा, तो यहीं करते हैं, आपको बिलकुल पता नहीं कहां क्या करना है’. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच हमेशा तीखी बहस हो जाती है, जिसे शो में अंकिता ने बार-बार तर्क दिया है कि विक्की उनके साथ बिलकुल भी समय नहीं बिताते हैं, वहीं अंकिता ने ये भी शिकायत की है कि वो उन्हें समझने की कोशिश नहीं करते हैं, और अब मै विक्की के साथ नहीं रहना चाहती हूँ.

Article 370: आर्टिकल 370 यामी गौतम ने बताई ‘वादी से वादे’ की कहानी, जानें फिल्म कब देगी दस्तक

Advertisement