मुंबई: माइकल जैक्सन पर बनने वाली बायोपिक को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. लायंसगेट और यूनिवर्सल ने हाल ही में फिल्म की पहली तस्वीर जारी की. यहाँ चित्र में जैक्सन के भतीजे जाफ़र जैक्सन अपने 1992-93 के खतरनाक विश्व दौरे के दौरान पॉप के राजा के रूप में “मैन इन द मिरर” का प्रदर्शन कर रहे हैं. ये तस्वीर फोटोग्राफर केविन मजूर ने खींची थी. वो उन फोटोग्राफरों में से एक थे जिन्होंने माइकल जैक्सन के दिस इज़ इट कॉन्सर्ट की तैयारी के लिए उनकी रिहर्सल को रिकॉर्ड किया था.
मजूर ने फिल्म के बारे में कहा है कि “मैं शुरुआती दिन इस फिल्म के सेट पर आकर बहुत उत्साहित था. ऐसा लगा जैसे ये पहली बार था जब मैं माइकल जैक्सन के दौरे के सेट पर था.” लेकिन जब हम पहुंचे, तो ऐसा लगा जैसे हम समय में पीछे चले गए और दौरे को फिल्माने के लिए स्टेडियम में प्रवेश किया. हालांकि जब मैंने देखा जाफ़र का प्रदर्शन, मैंने सोचा: वाह, ये माइकल है. उसका रूप, वो जो कुछ भी करता है. ये माइकल जैक्सन जैसा है. भले ही आपने कभी माइकल जैक्सन को लाइव नहीं देखा हो, फिर भी आपके पास उसे देखने का हमेशा है.
बता दें कि निर्माता ग्राहम किंग ने कहा है कि “जाफर का हर लुक, हर नोट, हर डांस मूव माइकल जैसा है. वो माइकल को इस तरह से प्रेजेंट करते हैं जैसा कि कोई दूसरा अभिनेता नहीं कर सकता है”, और वहीं निर्देशक एंटोनी फूक्वा ने भी जाफर सहित इस प्रोजेक्ट के सभी कलाकारों की जमकर तारीफे की है. दरअसल माइकल अगले साल 18 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस में प्रदर्शित होगी.
IndiGo: इंडिगो का विवादों के बीच है गहरा संबंध , कभी खाने में गड़बड़ी तो कभी मिलती है बम की धमकियां
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…