मुंबई: ऐसी अफवाहें हैं कि इस साल इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध जाएंगी, और इनमें अभिनेत्री रकुल प्रीत से लेकर कृति खरबंदा तक का नाम शामिल है. बता दें कि अब उनका प्रभाव बॉलीवुड की मुख्य अभिनेत्री श्रद्धा कपूर पर भी दिखाई दे रहा है. दरअसल रविवार को श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत अवतार में अपनी तस्वीरें शेयर कीं, और इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि उसे लेकर बॉलीवुड के गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं इस पोस्ट पर ढेरों फैंस की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है.
बता दें कि श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर सूट में कुछ बहुत प्यारी तस्वीरों को फैंस के साथ साझा किया है. साथ ही कानों में बेहद प्यारे झुमकों के साथ श्रद्धा की इन तस्वीरों ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है. इस पोस्ट के साथ अभिनेत्री के कैप्शन ने भी लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया है. हालांकि श्रद्धा ने इसके कैप्शन में लिखा है कि ‘काफी अच्छी लग रही हूं, शादी कर लूं?’ इसके बाद फैंस के कमेंट की बाढ़ ही आ गई है, और यूजर्स ने कई मज़ेदार कमेंट भी किए है.
दरअसल एक यूजर्स ने लिखा कि इसके लिए आपको मेरी मां से बात करनी होगी, तो वहीं एक दूसरे अन्य यूजर ने कमेंट किया कि वेन्यू और मंडप सज चुका है बस जल्दी से आ जाइए आप. अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट में मेट्रोमोनियल साइट और इंडस्ट्री के कई स्टार्स भी कमेंट करते हुए नजर आएं है. बता दें कि इस पोस्ट में श्रद्धा के भाई सिद्धांत ने भी कमेंट कर और हंसने वाली इमोज के साथ लिखा ‘फुल टाइमपास’. अभिनेत्री के इस पोस्ट सिंगर दर्शन रावल का कमेंट भी दिखा , और उन्होंने आंखों में प्यार भरा इमोजी कमेंट किया. दरअसल फैंस इसको लेकर भी रियेक्ट कर रहे हैं.
प्रदोष व्रत: आखिर क्यों किया जाता है ये व्रत, जानें इसकी पूजा विधि और महत्व
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…