मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई बड़ी फिल्में लगी हुई हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करा रही हैं. बता दें कि इन फिल्मों में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर ‘मेरी क्रिसमस’, महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ और तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ शामिल है. दरअसल एक साथ रिलीज हुईं ये तीनों फिल्में एक-दूसरे को टक्कर देने में लगी हैं. हालांकि मेरी क्रिसमस कमाई के मामले में इन फिल्मों से पीछे रही है. साथ ही तमाम साउथ फिल्मों की भीड़ के बीच इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस में एक और फिल्म रिलीज हुई है, जिसका नाम ‘मैं अटल हूं’ है. अभिनेता पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘मैं अटल हूं’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कैसी शुरुआत की है? तो आइए बॉक्स ऑफिस पर इन सभी फिल्मों का हाल जाने..
अभिनेता पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ शुक्रवार 19 जनवरी को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हो चुकी है. बता दें कि रवि जाधव के निर्देशन में बनी ये फिल्म देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बेस्ड है. अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी की किरदार निभाई है. हालांकि दर्शकों और समीक्षकों की तरफ से फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, और फिल्म ‘मैं अटल हूं’ ने पहले दिन 1.00 करोड़ रुपये की कमाई की है.
साउथ अभिनेता तेजा सज्जा फिल्म ‘हनुमान’ को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है, और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म पहले दिन से दमदार कमाई कर रही है. बता दें कि प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हनुमान’दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.ये फिल्म साउथ ही बल्कि हिंदी पट्टी के दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है, और तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ ने 8वें दिन 9 करोड़ रुपये की कमाई की है, और इसी के साथ ही अब तक इस फिल्म ने 98.80 करोड़ का कुल कलेक्शन कर लिया है.
साउथ अभिनेता महेश बाबू फिल्म ‘गुंटूर कारम’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. साथ ही महेश बाबू ने लंबे वक्त के बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर अपनी वापसी की है. हालांकि फिल्म दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है, और पहले हफ्ते फिल्म ने 107.9 करोड़ की कुल कमाई की है, तो दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने अच्छी शुरुआत की शुक्रवार, यानी कि 8वें दिन ‘गुंटूर कारम’ ने सिर्फ 3 करोड़ रुपये की कमाई की,और अब तक फिल्म ने 110.90 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
एक्टर्स कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की हाल ही में रिलीज फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को दर्शकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. दरअसल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है, और श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ये फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है, जिसमें अपनी रिलीज के 9वें दिन ‘मेरी क्रिसमस’ ने सिर्फ 49 लाख की कमाई की, और इसी के साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 15.24 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
Bigg Boss 17: क्या टूट जाएगी अंकिता लोखंडे की शादी? विक्की जैन ने कही तलाक की बात
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…