Advertisement

Bollywood News: सैफ अली खान के बेटे ने अपनी पहली फिल्म रिलीज़ से पहले, दूसरी की शूटिंग शुरू

मुंबई: फ़िल्मी जगत में स्टारकिड्स पर समय-समय पर चर्चाएं होती रहती हैं, लेकिन स्टारकिड्स के मामलो में फिल्मकारों की दिलचस्पी कम नहीं होती. हालांकि अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को ही देख लें. बता दें कि सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम निर्देशक कायोज ईरानी की फिल्म […]

Advertisement
Bollywood News: सैफ अली खान के बेटे ने अपनी पहली फिल्म रिलीज़ से पहले, दूसरी की शूटिंग शुरू
  • November 24, 2023 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: फ़िल्मी जगत में स्टारकिड्स पर समय-समय पर चर्चाएं होती रहती हैं, लेकिन स्टारकिड्स के मामलो में फिल्मकारों की दिलचस्पी कम नहीं होती. हालांकि अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को ही देख लें. बता दें कि सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम निर्देशक कायोज ईरानी की फिल्म ‘सरजमीन’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं और अभी उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने नहीं आई है कि इसी बीच खबर आ रही है कि उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

फिल्म की कहानी

सैफ के बेटे इब्राहिम ने शुरू की 'दिलेर' की शूटिंग, कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी, डेब्यू में ओरी का ऐसा है किरदार - saif ali khan son starts shooting for kunal

फिल्म ‘सरजमीन’ की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है. वो एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी कला को गंभीरता से नहीं लेता है, और जिंदगी में आए एक रोमांचक मोड़ से वो अपनी प्रतिभा पर काम करना शुरू कर देता है और सफलता अर्जित करता है, हालांकि फिल्म का अगला शेड्यूल हिमाचल प्रदेश में शूट किया है. बता दें कि इस फिल्म की अभी तक कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं मिली है और न ही इसके बाकी के कलाकारों को लेकर कोई खास जानकारी सामने आई है. हालांकि इब्राहिम की पहली फिल्म की बात करें तो उसमें इब्राहिम के साथ अभिनेत्री काजोल भी मुख्या भूमिका में होंगी.

दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू

बता दें कि इब्राहिम अपनी दूसरी फिल्म कुणाल देशमुख के निर्देशन में कर रहे हैं. हालांकि जिसके लिए उन्होंने चंडीगढ़ में करीब 10 दिनों तक शूटिंग भी की है. दरअसल इस फिल्म का नाम ‘दिलेर’ बताया जा रहा है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा- एक्शन फिल्म है, जिसमें इब्राहिम मैराथन खिलाड़ी की किरदार में नजर आने वाले है.

War 2: ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बिच वॉर 2 में होगा मेगा एक्शन सीन, फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

Advertisement