मुंबई: बॉक्स ऑफिस में हमेशा फिल्में लगी रहती हैं. ऐसे में वो समय निकाल कर कोई-न-कोई फिल्म देखते ही रहते हैं. दरअसल इन दिनों बॉक्स ऑफिस में लगीं फिल्मों के कारोबार की बात करें. तो एक-दो को छोड़कर सबकी हालत खराब रही है. साथ ही कुछ की हालत से बक्से में बंद होने वाली हो चुकी है. दरअसल इन फिल्मों की कमाई में एक बार फिर गिरावट आई है, और कुछ फिल्मों का जलवा शुरुआत से ही शानदार रहा है. बता दें कि साउथ अभिनेता दलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ शुरुआत से ही बहुत अच्छी कमाई कर रही है. तो आइए जाने की कौन सी फिल्म दम तोड़ते हुए नज़र आ रही है.
अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ ने शुक्रवार को 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. साथ ही विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है. बता दें कि इस फिल्म ने अब तक कुल 20 करोड़ 50 लाख का कारोबार कर लिया है.
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘आंख मिचोली’ का बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही बहुत बुरा हाल रहा है. हालांकि ये फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब रही है. फिल्म ‘आंख मिचोली’ को रिलीज हुए 8 दिन पूरे हो गए हैं और इन 8 दिनों में ही फिल्म समेट रही है. 8 वें दिन की ख़बरों के मुताबिक रिलीज से लेकर अब तक इस फिल्म ने सिर्फ 2 करोड़ का ही कलेक्शन किया है. हालांकि इस फिल्म के दौरान मृणाल फिल्म पिप्पा में ईशान खट्टर के साथ दिखाई दी हैं. ये फिल्म पिछले दिन 10 ऑक्टूबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई है.
साउथ सुपरस्टार दलपति विजय और संजय दत्त की ‘लियो’ ने 19 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस में दस्तक दी थी. साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया है. बता दें कि फिल्म ने 23वें दिन कुछ खास कमाई नहीं की है, और फिल्म ‘लियो’ की कमाई पर अब ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है. शुरुआती दौर में 23वें दिन ‘लियो’ ने सिर्फ 50 लाख का कारोबार किया है और वहीं अब तक ये फिल्म कुल 335.65 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
IND vs AUS Sydney Test: जसप्रीत बुमराह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने…
Gautam Gambhir: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 का है. जब महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय…
ydney Cricket Ground: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे…
वीडियो में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी म्यूजिक पर डांस करती नजर आ रही हैं.…
Pakistan Population : कमर चीमा ने कहा, ‘2047 तक पाकिस्तान की आबादी 38 करोड़ पहुंच…
इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक फेरारी…