September 28, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • कांतारा: थैंक गॉड और राम सेतु का बुरा हाल, कांतारा ने मारी बाजी
कांतारा: थैंक गॉड और राम सेतु का बुरा हाल, कांतारा ने मारी बाजी

कांतारा: थैंक गॉड और राम सेतु का बुरा हाल, कांतारा ने मारी बाजी

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : October 31, 2022, 6:37 pm IST

मुंबई: अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। दोनों ही फ़िल्में दिवाली पर रिलीज हुई थी। जहां एक तरफ अजय और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड थी, तो वहीं दूसरी ओर अक्षय की फिल्म राम सेतु रिलीज हुई थी। वहीं इन दोनों पर फिल्म कांतारा भारी पड़ गई है। फिल्म का अच्छा प्रदर्शन न करने के कारण की वजह से थिएटर्स के मालिकों ने दोनों फिल्मों को रिप्लेस कर दिया है। आपको बता दें, थैंक गॉड और राम सेतु को रिप्लेस करके कांतारा को दिखाया जा रहा है।

कांतारा की सक्सेस

ख़बरों के अनुसार कांतारा की लगातार सक्सेस को देखते हुए थिएटर के मालिकों ने थैंक गॉड और राम सेतु के शोज को कम करने का फैसला लिया है। वहीं अब उन जगहों पर अब कांतारा को दिखाया जा रहा है। सोमवार से थैंक गॉड और राम सेतु के शोज की जगह पर कांतारा को बाकी दिए जा रहे हैं। बता दें कि पिछले वीकेंड ही दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस ख़राब रहा था। ऐसे में थिएटर मालिकों को डर है कि कहीं हॉलीडेज डे पर भी हॉल खाली न रह जाए।

फिल्म की IMDb रेटिंग

कांतारा ने IMDb पर 9.4 की रेटिंग हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है। आपको बता दें इस फिल्म IMDb पर बेस्ट रैंकिंग मिली है, जिसके बाद ये फिल्म IMDb पर बेस्ट रेटिंग पाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रहा है। हाल ही में एक्टर धनुष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म की खूब तारीफ़ की थी। उन्होंने लिखा था – कांतारा एक जबरदस्त फिल्म है, इस मूवी को सबकों देखना चाहिए। साथ ही उन्होंने लिखा आपको खुद पर गर्व महसूस करना चाहिए ऋषभ शेट्टी। फिल्म के सभी कलाकार और टेकनिशियन को मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार।”

तीन दिन में तोड़ा रिकॉर्ड

ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म कांतारा 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी देखने को मिला। फिल्म ने तीन दिन में 90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। और कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म की सक्सेस को देखते हुए फिर इसे हिंदी में रिलीज किया गया। 14 अक्टूबर को फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags