Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Zoya Factor Trailer Review: क्रिकेट और रोमांस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है जोया फैक्टर, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी सोनम कपूर – सलमान दुलकर की फिल्म

The Zoya Factor Trailer Review: क्रिकेट और रोमांस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है जोया फैक्टर, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी सोनम कपूर – सलमान दुलकर की फिल्म

The Zoya Factor Trailer Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर स्टारर फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं, फिल्म लकी और अनलकी फैक्टर पर बनाई गई है. फिल्म में जोया यानी सोनम कपूर क्रिकेट के लिए लकी दिखाई गई हैं. फिल्म विषय बहुत ज्यादा रोचक ना हो लेकिन फिल्म का ट्रेलर काफी अच्छा हैं.

Advertisement
sonam kapoor film The Zoya Factor Trailer out film on luck charm of india
  • August 29, 2019 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

फिल्म – द जोया फैक्टर (ट्रेलर)
स्टार – सोनम कपूर, दुलकर सलमान, संजय कपूर, सौरभ शुक्ला
निर्देशक- अभिषेक शर्मा
निर्माता- फॉक्स स्टार स्टूडियोज

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर रीलीज हुआ हैं. ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि 1983 को जब इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता उसी दिन एक फौजी के घर बेटी का जन्म होता है, उन्हें लगता है कि उनकी बेटी देश के लिए लकी चार्म है, वहीं जोया बड़ी होती है ते उनसे लगता है कि उसकी अपनी लाइफ काफी अनलकी है लेकिन जोया के एक असाइमेंट उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल देता है.

वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर काफी मजेदार और आकर्षक है, फिल्म विषय बहुत ज्यादा रोचक ना हो लेकिन फिल्म का ट्रेलर काफी अच्छा हैं. लेकिन ट्रेलर में इमोशन इतना खास नहीं है. फिल्म में कॉमेडी और काफी सारा रोमांस देखने को मिला सकता हैं. वहीं सोनम कपूर की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं सोनम कपूर को द जोया फैक्टर से काफी उम्मीद हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म अनुजा चौहान के उपन्यास पर अधारित फिल्म हैं

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो संजय कपूर फिल्म में सोनम कपूर यानी जोया के पिता के किरदार मे हैं. वहीं उनको लगता है कि उनकी बेटी लकी चार्म हैं. फिल्म द जोया फैक्टर को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया हैं. फिल्म में सलमान दुल्कर मुख्य किरदार में हैं. सलमान दुल्कर टॉलीवुड के सुपरस्टार ममूटी के बेटे हैं इससे पहले वह इरफान खान के साथ फिल्म कारवां में काम कर चुके हैं.

The Zoya Factor Trailer Celeb Reaction: सोनम कपूर-दलकीर सलमान की जोया फैक्टर ट्रेलर को देख करण जौहर से लेकर बॉलीवुड के इन सितारों ने कहा – मजेदार होगी फिल्म

The Zoya Factor Trailer Social Media Reaction: सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिला जबरदस्त रिएक्शन, देखें वीडियो

Tags

Advertisement