बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनम कपूर दलकीर सलमान की फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर अब से कुछ ही देर में रिलीज होने जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले सोनम कपूर और दलकीर सलमान का एक रोमांटिक पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में सोनम दलकीर खेल के मैदान में एक दूसरे को बाहों में लिए नजर आ रहे हैं. सोनम कपूर ने इस फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करने के साथ लिखा है, ‘कोई चिंता नहीं है! कोई डर नहीं है! ‘क्योंकि यहां है लेडी लक! क्या होता है जब जोया सोलंकी टीम इंडिया से मिलती हैं.’
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म द जोया फैक्टर 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सोनम कपूर दलकीर सलमान के अलावा सिकंदर खेर और संजय कपूर नजर आएंगे. फिल्म में संजय कपूर सोनम कपूर के पिता का रोल प्ले कर रहे हैं. एक दिन पहली सोनम कपूर ने द जोया फैक्टर का एक टीजर रिलीज किया था जिसमें इंडिया की लकी चार्म ने दुनिया में कदम रखा था उस नन्हीं सी बच्ची को संजय कपूर हाथ में लिए नजर आए थे.
द जोया फैक्टर का ट्रेलर दो दिन पहले ही रिलीज होने वाला था लेकिन किसी कारणवश फिल्म का ट्रेलर नहीं रिलीज हुई जो कि आज 29 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है. द जोया फैक्टर साल 2008 में आये अनुजा चौहान के उपन्यास पर आधारित फिल्म है. फिल्म की कहानी जोया सोलंकी की है. जब साल 1983 में टीम इंडिया ने वर्ड कप जीता था तो उसी समय जोया का जन्म हुआ था. अपने काम के दौरान जोया की मुलाकात इंडियन टीम के कप्तान से होती और जोया की ये मुलाकात टीम के लिए काफी लकी साबित होती है. 2011 के वर्ल्ड कप मैच के दौरान टीम का लकी फैक्टर जोया सोलंकी को समझा जाता है.
द जोया फैक्टर से सोनम कपूर का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. फिल्म के इस मोशन पोस्टर में सोनम के एक हाथ में बैट तो दूसरे में हैलमेट नजर आया था देवी के लुक में सोनम कपूर टीम इंडिया पर अपना आर्शीवाद बरसाती नजर आई थीं.
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…