Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Natasa Stankovic Post: दुनिया एक कठिन जगह है, ये सच्चा प्यार नहीं…. क्या है नताशा की इस पोस्ट का मतलब ?

Natasa Stankovic Post: दुनिया एक कठिन जगह है, ये सच्चा प्यार नहीं…. क्या है नताशा की इस पोस्ट का मतलब ?

दुनिया एक कठिन जगह है, ये सच्चा प्यार नहीं.... क्या है नताशा की इस पोस्ट का मतलब ? The world is a difficult place, this is not true love.... What is the meaning of this post of Natasha?

Advertisement
  • July 29, 2024 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अलग होने का ऐलान किया था. जहां हार्दिक अपनी प्रोफेशनल काम में व्यस्त हैं, वहीं नताशा बेटे अगस्त्य के साथ अपने घर सर्बिया में हैं. वह सर्बिया में अपने बेटे के साथ खूब एन्जॉय कर रही हैं. अलग होने के बाद नताशा और हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य का को-पेरेंटिंग करने जा रहे हैं. अब उन्होंने पेरेंटिंग को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.

नताशा ने पेरेंटिंग से जुड़ी पोस्ट शेयर की

नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पेरेंटिंग से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. इसे देखकर हर किसी का ध्यान उनकी तरफ जा रहा है. इस पोस्ट के बाद नताशा ने अगस्त्य की ड्राइंग वाली एक फोटो भी शेयर की. नताशा स्टेनकोविक ने पोस्ट शेयर कर लिखा था- ‘अपने बच्चों पर सख्त मत बनो क्योंकि दुनिया एक कठिन जगह है. ये सच्चा प्यार नहीं, ये बेकार किस्मत है. सच तो यह है कि जब वे आपके लिए पैदा होते हैं, तो आप उनकी दुनिया होते हैं और उनसे प्यार करना आपका काम है।

अपने बच्चों पर सख्त मत बनो क्योंकि...' हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा ने पेरेंटिंग पर शेयर किया मैसेज

Natasa Post

 

दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे

नताशा हाल ही में अपने बेटे को घुमाने के लिए डायनासोर पार्क ले गई थीं. जहां दोनों मां-बेटे ने खूब मस्ती की. नताशा ने इस आउटिंग की कई तस्वीरें भी शेयर की थीं. मां-बेटे एक साथ काफी खुश नजर आ रहे थे. इस पोस्ट पर हार्दिक ने भी कमेंट किया. उन्होंने दिल वाले इमोजी पोस्ट किए थे. हार्दिक और नताशा ने 2022 में हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी. इसके बाद ही उन्होंने नताशा की प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी.

Also read…

Ola Electric IPO: इस हफ्ते खत्म होगा Ola Electric के IPO का इंतजार, दुनिया भर के कई बड़े निवेशकों से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

Advertisement