• होम
  • मनोरंजन
  • इमरान हाशमी के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 8 साल बाद छाएगा बॉलीवुड में एक्टर का जादू, डार्क ट्विस्ट लव स्टोरी में आएंगे नजर

इमरान हाशमी के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 8 साल बाद छाएगा बॉलीवुड में एक्टर का जादू, डार्क ट्विस्ट लव स्टोरी में आएंगे नजर

इमरान हाशमी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार और दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। बड़े पर्दे पर इमरान हाशमी हर किरादर को बेहतरीन तरीके से पेश करते आए हैं। फिल्मों में इमरान हाशमी रोमांटिक रोल से लेकर विलेन का किरदार भी निभा चुके हैं।

Emraan Hashmi
inkhbar News
  • February 20, 2025 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: इमरान हाशमी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार और दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। बड़े पर्दे पर इमरान हाशमी हर किरादर को बेहतरीन तरीके से पेश करते आए हैं। फिल्मों में इमरान हाशमी रोमांटिक रोल से लेकर विलेन का किरदार भी निभा चुके हैं। अब 8 साल बाद एक बार फिर से इमरान को उनके पुराने अवतार में देखा जाएगा। एक्टर डार्क लव स्टोरी में काम कर सकते हैं।

टाइगर 3 में आए थे नजर

इमरान हाशमी के फैन्स काफी लंबे अरसे से उनके पुराने वाले जोनर में देखने के लिए बेताब थे। पिछली बार इमरान हाशमी ने सलमान खान की टाइगर 3 में विलेन बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अब ऐसा कहा जा रहा है कि इमरान हाशमी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स में फिर वापसी कर सकते हैं। आने वाले समय में इमरान महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के साथ अगले प्रोजेक्ट में काम कर सकते हैं। रिपोर्ट की माने तो इमरान और मेकर्स के बीच एक डार्क और मॉर्डन लव स्टोरी को लेकर बातचीत जारी है।

फोकस डार्क ट्विस्ट लव स्टोरी पर है

खबरों की माने तो अगर सबकुछ प्लानिंग के हिसाब से हुआ, तो यह फिल्म उनके चचेरे भाई विशेष भट्ट के साथ उन्हें फिर से जोड़ेगी। इतना ही नहीं इस फिल्म का डायरेक्शन भी विशेष ही कर सकते हैं। विशेष फिल्म्स के साथ इमरान हाशमी ने पिछली बार साल 2016 में काम किया था और फिल्म का नाम राज: रीबूट था। सुत्रों की मानें तो कुछ कहानियों को इमरान ने विशेष भट्ट के ऑफिस का दौरा करने के बाद शॉर्टलिस्ट किया और उनका फोकस डार्क ट्विस्ट वाली लव स्टोरी पर है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी को खुद विशेष ने लिखा है और कुछ समय बाद सभी चीज़ों को फाइनल शेप दे दी जाएगी।

चीज़ों को हाइड करके रखा है

बता दें कि साल 2013 में विशेष भट्ट ने मर्डर 3 से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। विषेश अब एक दशक के बाद अपनी दूसरी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि यह प्रोजेक्ट भट्ट परिवार और हाशमी दोनों के लिए बेहद खास होने वाला है। साल 2021 में महेश भट्ट के पीछे हटने के बाद मुकेश भट्ट अपने बेटे विशेष के साथ प्रोडक्शन हाउस को संभाल रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म को लेकर हिंट तो दिया है, लेकिन फिलहाल सारी चीज़ों को हाइड करके रखा है।

Also Read…

क्लास में आपस में भिड़े छात्र, दोस्त ने ही किया दोस्त की छाती पर वार, तड़प-तड़प कर हुई मौत