मुंबई: साउथ सुपर स्टार तेज सज्जा फिल्म हनुमान के ट्रेलर का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. बता दें कि मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया और इस फिल्म में भगवान हनुमान की शक्तियों के साथ एक नए भारतीय सुपरहीरो को फैंस के सामने प्रस्तुत किया गया है. दरअसल फिल्म मकर संक्रांति के खास अवसर पर अगले साल 12 जनवरी 2024 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी. जो एक नई सिनेमा यूनिवर्स बनाने की तैयारी में हैं.
बता दें कि ट्रेलर में तेजा सज्जा सुपर हीरो के भूमिका में नजर आ रहे हैं. दरअसल ट्रेलर का दर्शक और फैंस को लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब ट्रेलर में दिखाया गया है कि कुछ नाकारात्मक तत्व पृथ्वी को ख़त्म करना चाहते हैं, और ऐसे में एक ऋषि राम भक्त हनुमान को पुकारते हैं, राम भक्त सारी बुराइयों को ख़त्म करने में धीरे-धीरे सहायक बनता है. इस ट्रेलर में वीएफएक्स की झलक देखने मिलती है,जो बहुत ही बेहतरीन नज़र आने वाला है. बता दें कि ये फिल्म प्रशांत वर्मा द्वारा डायरेक्टेड है. दरअसल ये फिल्म एक भारतीय सुपरहीरो के भूमिका पर बेस्ड है.
इस फिल्म में मुख्य विलेन की किरादर निभा रहे, विनय राय की बात करें तो उनके पास एडवांस टेक्नोलॉजी के द्वारा कई सुपर पावर हैं. इसके बाद भी वो सुपर पावर को हासिल करना चाहते हैं, जिससे तेजा सज्जा के पास हैं. दरअसल इन अद्भुत शक्तियों को पाने के लिए वो पूरे धरती के विनाश के लिए तैयार हैं. बता दें कि इसके अलावा विनय राय, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथ कुमार, राज दीपक शेट्टी और वेनेला किशोर समेत कई कलाकार इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाला है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…