बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंगिग रियलिटी शो द वॉइस सीजन 3 फिनाले को सुमित सैनी ने जीत लिया है. स्टार प्लस पर शनिवार शाम टेलीकास्ट हुए द वॉइस सीजन 3 में रनरअप रहे अदनान अहमद को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. सुमित सैनी ने द वॉइस सीजन-3 का खिताब जीतने के साथ ही उन्हें 25 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली है. द वॉइस फिनाले में म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एआर रहमान भी मौजूद थे. फिनाले में सभी फाइनलिस्ट का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिला. द वॉइस सीजन -3 में विनर सुमित सैनी और रनरअप अदनान अहमद के अलावा हरगुन कौर और सिमरन चौधरी भी फिनाले में पहुंचे थे. इन सभी फाइनलिस्ट को एआर रहमान ने पिछले हफ्ते सेलेक्ट किया था.
द वॉयस सीजन 3 को सिंगर हर्षदीप कौर, कनिका कपूर, अरमान मलिक, अदनान सामी और सुपर जज आशा भोसले ने जज किया था. द वॉयस फिनाले में म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एआर रहमान भी मौजूद थे. फिनाले में सभी फाइनलिस्ट का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिला. इस दौरान हरियाणा के सुमित सैनी ने बाकी कंटेस्टेंट को पछाड़कर द वॉयस टाइटल पर कब्जा कर लिया. सुमित सैनी ने अदनान अहमद, सिमरन चौधरी और हरगुन कौन को मात देकर द वॉयस टाइटल पर कब्जा किया. स्टार प्लस पर आ रहे इस शो को जीतने के बाद सुमित सैनी को 25 लाख रुपये कैश प्राइज के रूप में मिला.
फिनाले के मौके पर सुमित सैनी ने शो के जज अदनान सामी के साथ आ देखें जरा गाने पर परफॉर्म भी किया. मालूम हो कि द वॉयस सीजन 3 की शुरुआत 3 फरवरी को स्टार प्लस पर हुई थी और आज यानी शनिवार 4 मई को शो का फिनाले था. इस शो में कुल 25 एपिसोड प्रसारित हुए थे. फिनाले के दौरान टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी और करन वाही भी मौजूद थे.
द वॉइस सीजन 3 के विनर सुमित सैनी हरियाणा की एक किसान परिवार से आते हैं. सुमित का शुरुआत से धर्म की ओर झुकाव रहा है. साथ ही वे बॉलीवुड एक्टर के प्रशंसक हैं. उनका बचपन से गाने का शौक था. शुरुआत में वे रात्रि जागरण और माता के जगराते में गाया भजन गाया करते थे. इसी जुनून के चलते आज उन्हें बड़ी कामयाबी मिली और द वॉइस सीजन 3 का खिताब जीतने पर वे काफी खुश दिख रहे हैं.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…