Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Voice Season 3 Winner Sumit Saini: जानिए कौन हैं द वॉइस सीजन 3 के विनर सुमित सैनी जिन्होंने अपनी आवाज से लोगों का जीता दिल

The Voice Season 3 Winner Sumit Saini: जानिए कौन हैं द वॉइस सीजन 3 के विनर सुमित सैनी जिन्होंने अपनी आवाज से लोगों का जीता दिल

The Voice Season 3 Winner Sumit Saini: सिंगिग रियलिटी शो द वॉइस सीजन 3 फिनाले को सुमित सैनी ने जीत लिया है. स्टार प्लस पर शनिवार शाम टेलीकास्ट हुए द वॉइस सीजन 3 में रनरअप रहे अदनान अहमद को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विनर सुमित सैनी हरियाणा के रहने वाले हैं.

Advertisement
who is sumit saini the voice season 3 winners
  • May 4, 2019 11:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंगिग रियलिटी शो द वॉइस सीजन 3 फिनाले को सुमित सैनी ने जीत लिया है. स्टार प्लस पर शनिवार शाम टेलीकास्ट हुए द वॉइस सीजन 3 में रनरअप रहे अदनान अहमद को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. सुमित सैनी ने द वॉइस सीजन-3 का खिताब जीतने के साथ ही उन्हें 25 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली है. द वॉइस फिनाले में म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एआर रहमान भी मौजूद थे. फिनाले में सभी फाइनलिस्ट का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिला. द वॉइस सीजन -3 में विनर सुमित सैनी और रनरअप अदनान अहमद के अलावा हरगुन कौर और सिमरन चौधरी भी फिनाले में पहुंचे थे. इन सभी फाइनलिस्ट को एआर रहमान ने पिछले हफ्ते सेलेक्ट किया था.

द वॉयस सीजन 3 को सिंगर हर्षदीप कौर, कनिका कपूर, अरमान मलिक, अदनान सामी और सुपर जज आशा भोसले ने जज किया था. द वॉयस फिनाले में म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एआर रहमान भी मौजूद थे. फिनाले में सभी फाइनलिस्ट का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिला. इस दौरान हरियाणा के सुमित सैनी ने बाकी कंटेस्टेंट को पछाड़कर द वॉयस टाइटल पर कब्जा कर लिया. सुमित सैनी ने अदनान अहमद, सिमरन चौधरी और हरगुन कौन को मात देकर द वॉयस टाइटल पर कब्जा किया. स्टार प्लस पर आ रहे इस शो को जीतने के बाद सुमित सैनी को 25 लाख रुपये कैश प्राइज के रूप में मिला.

https://www.youtube.com/watch?v=oQio9_G8MhY

फिनाले के मौके पर सुमित सैनी ने शो के जज अदनान सामी के साथ आ देखें जरा गाने पर परफॉर्म भी किया. मालूम हो कि द वॉयस सीजन 3 की शुरुआत 3 फरवरी को स्टार प्लस पर हुई थी और आज यानी शनिवार 4 मई को शो का फिनाले था. इस शो में कुल 25 एपिसोड प्रसारित हुए थे. फिनाले के दौरान टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी और करन वाही भी मौजूद थे.

https://www.youtube.com/watch?v=q7tlbPrdqag

द वॉइस सीजन 3 के विनर सुमित सैनी हरियाणा की एक किसान परिवार से आते हैं. सुमित का शुरुआत से धर्म की ओर झुकाव रहा है. साथ ही वे बॉलीवुड एक्टर के प्रशंसक हैं. उनका बचपन से गाने का शौक था. शुरुआत में वे रात्रि जागरण और माता के जगराते में गाया भजन गाया करते थे. इसी जुनून के चलते आज उन्हें बड़ी कामयाबी मिली और द वॉइस सीजन 3 का खिताब जीतने पर वे काफी खुश दिख रहे हैं.

The Voice Season 3 Winner Sumit Saini Social Media Reaction: द वॉइस सीजन 3 का फिनाले जीतने वाले सुमित सैनी को सोशल मीडिया पर फैंस ने दी बधाई, पढ़ें ट्विटर रिएक्शंस

Tags

Advertisement