Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fighter का ट्रेलर रिलीज, दीपिका और ऋतिक ने बताया PoK का मतलब

Fighter का ट्रेलर रिलीज, दीपिका और ऋतिक ने बताया PoK का मतलब

मुंबई: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लंबे समय बाद रिलीज हुए इस एक्शन फिल्म के ट्रेलर में देशभक्ति का जज्बा साफ नजर आ रहा है. सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म 25 जनवरी गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी, और इस फिल्म का एक्शन ट्रेलर रिलीज होते ही […]

Advertisement
Fighter Movie
  • January 15, 2024 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लंबे समय बाद रिलीज हुए इस एक्शन फिल्म के ट्रेलर में देशभक्ति का जज्बा साफ नजर आ रहा है. सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म 25 जनवरी गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी, और इस फिल्म का एक्शन ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन गया है. पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे दीपिका और ऋतिक की केमिस्ट्री इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बन गई है.

फिल्म में दिखा देशभक्ति का जज्बा

फाइटर में अभिनेता ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ ​​पैटी और दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ ​​मिनी की भूमिका में नजर आएंगी. साथ ही अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ ​​रॉकी का किरदार निभाते नजर आएंगे. बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दस्तक देने वाली है. दरअसल इस फिल्म को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है.

Fighter teaser: Hrithik Roshan, Deepika Padukone share lighthearted moment  before call of duty. Watch video | Bollywood News - The Indian Express बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन के डायलॉग से होती है जिसमें वो ट्रेलर के अनुसार कहते हैं कि ‘फाइटर वो नहीं है जो लक्ष्य हासिल कर लेता है, फाइटर वो है जो लक्ष्य को हरा देता है.’ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को अहंकारी कहती हैं, लेकिन ऋतिक को खुद को कॉन्फिडेंट बताते हैं. हालांकि ये ट्रेलर भारतीय वायुसेना के भारत के प्रति जुनून को बखूबी दर्शा रहा है.

ऋतिक ने बताया PoK का मतलब

फिल्म के कुछ डायलॉग्स जैसे “उन्हें दिखाना होगा कि पिता कौन है”, “धोखे का जवाब बदले से देने आए है”, और “तिरंगे से कोई खूबसूरत पर्दा नहीं होता”, आदि फंस का ध्यान खींच रहा है. हालांकि फाइट सीन में ऋतिक रोशन से कहते हैं कि POK का मतलब Pakistan Occupied Kashmir होता है, और तुमने इस पर कब्जा किया है और हम इसके मालिक हैं.

Surbhi Chandna: सुरभि चंदना ने एयरलाइंस पर मानसिक रूप से परेशान करने का लगाया आरोप, स्टाफ पर भी जाहिर किया गुस्सा

Advertisement