Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Archies: शाहरुख खान और जोया अख्तर ने ‘ द आर्चीज’ के ट्रेलर पर किया रियेक्ट

The Archies: शाहरुख खान और जोया अख्तर ने ‘ द आर्चीज’ के ट्रेलर पर किया रियेक्ट

मुंबई: निर्देशक जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बता दें कि नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा सहित अन्य लोगों के साथ डेब्यू कर रहे हैं. हालांकि दर्शकों के साथ इस फिल्म का ट्रेलर बॉलीवुड सितारों को भी बहुत पसंद आ रहा है. इस […]

Advertisement
The Archie
  • November 10, 2023 7:49 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: निर्देशक जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बता दें कि नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा सहित अन्य लोगों के साथ डेब्यू कर रहे हैं. हालांकि दर्शकों के साथ इस फिल्म का ट्रेलर बॉलीवुड सितारों को भी बहुत पसंद आ रहा है. इस लिस्ट में अब अभनेता शाहरुख खान का नाम भी सम्मिलित हो गया है. बता दें कि अभिनेता ने गुरुवार को इस पर प्रतिक्रिया जताई है, और पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं भी दी है.

The Archies का ट्रेलर देखने के बाद शाह रुख खान ने दिया ऐसा रिएक्शन, जोया  अख्तर के लिए कही ये बात - dunki actor shah rukh khan reaction on the archies  trailer

शाहरुख खान और जोया अख्तर ने दी प्रतिक्रिया

फिल्म के साथ जोया अख्तर को भी उनके निर्देशन के लिए हर तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. अभिनेता शाहरुख खान ने भी एक्स पर पूरी टीम की जमकर तारीफ का है. हालांकि अपकमिंग फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं. बता दें कि ये उनकी डेब्यू फिल्म है. हालांकि शाहरुख ने एक्स पर लिखा कि- “कालातीत पात्रों के साथ एक विषय…द आर्चीज को एक कल्पित दुनिया की कहानी जैसा प्रस्तुत किया गया है. बता दें कि जोया ने फिल्म को बहुत मासूमियत और गुणवत्ता के साथ बनाया है … शायद हमारी दुनिया का दृष्टिकोण पर्यावरण के प्रति इससे ज्यादा जिम्मेदार हो सके.

फिल्म ‘द आर्चीज ‘ की कहानी देसी रिवरडेल पर बेस्ड है. जिसमें सुहाना ने वेरोनिका लॉज की किरदार निभाई है, और वो एक ऐसी लड़की की रोल में हैं, जो अभी यूके से वापस आई है, और वो खुशी द्वारा अभिनीत बेट्टी कूपर और अगस्त्य द्वारा अभिनीत आर्ची एंड्रयूज की सबसे अच्छी दोस्त बन गयी हैं. फिल्म ‘द आर्चीज’ लोकप्रिय आर्ची कॉमिक्स का भारतीय रूपांतरण है.बता दें कि अपकमिंग फिल्म का प्रीमियर 7 दिसंबर को ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने वाला है.

Sam Bahadur: ‘सैम बहादुर’ का पहला गाना ‘बढ़ते चलो’ जानें कब होगी रिलीज़

Advertisement