मुंबई: अमेज़न प्राइम वीडियो की डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ‘फर्स्ट एक्ट’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ये सीरीज उन बाल कलाकारों पर आधारित है, जो टेलीविजन, रियलिटी टीवी और फिल्म जगत में काम करते हैं. हालांकि इसमें युवा कलाकारों और उनके माता-पिता का अनुभव भी बुना गया है. ट्रेलर में मासूम लोगों के कठिन संघर्ष, अस्वीकृति […]
मुंबई: अमेज़न प्राइम वीडियो की डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ‘फर्स्ट एक्ट’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ये सीरीज उन बाल कलाकारों पर आधारित है, जो टेलीविजन, रियलिटी टीवी और फिल्म जगत में काम करते हैं. हालांकि इसमें युवा कलाकारों और उनके माता-पिता का अनुभव भी बुना गया है. ट्रेलर में मासूम लोगों के कठिन संघर्ष, अस्वीकृति का दर्द और नौकरी पाने की खुशी को खूबसूरती से पेश किया गया है.
ट्रेलर की शुरुआत में बाल कलाकार से सवाल पूछा जाता है कि आप एक्टिंग क्यों करना चाहते हैं, और बहुत मासूम आवाज में जवाब आता है कि “यह मेरा सपना है”. दरअसल मै एक्टर बन जाऊ तो बहुत कुछ बन सकती हूं. उसके बाद एक बाल कलाकार फैज़ान की झलक दिखी. जिसे कम उम्र में एक रियलिटी शो का हिस्सा बनने में कठिनाई का सामना करना पड़ा, और ट्रेलर में बाल कलाकारों के माता-पिता भी अपने अनुभवों के बारे में बात करते हुए दिखाई देते हैं. बाल कलाकार जितना स्क्रीन पर काम करते हैं. उनके माता और पिता भी उतने ही जुड़े होते हैं. आप ट्रेलर में ये भी देख सकते हैं कि समाज उन पर कितना दबाव डालता है. तभी एक बाल कलाकार की मां कहती है “लोग रिश्तेदारों पर भरोसा नहीं करते कि ये दोनों कुछ भी कर सकते हैं, जो रिश्तेदार नहीं कहते उन्हें कुछ करके साबित करना पड़ता है”. बता दें कि बाल कलाकार भी अन्य सितारों की तरह ही कड़ी मेहनत करते हैं.
दरअसल ये डॉक्यूमेंट्रीसीरीज ओरिजनल कंटेट पर आधारित होगी, और ये सीरीज पूर्व बाल कलाकारों के किस्सों पर बेस्ड होने वाली है. जिसमें सारिका, जुगल हंसराज, परजान दस्तूर और दर्शील सफारी ने भी इसमें अपने अनुभव शेयर किए हैं. हालांकि इसके अलावा डॉक्यूमेंट्री सीरीज में वो जानकारी भी शामिल की गई हैं. जो बच्चों के साथ काम करने वाले अनुभवी प्रोड्यूसर्स ने शेयर की हैं.