भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में खेला जाएगा तीसरा मुकाबला,जानें कौन-कौन से प्लेयर नहीं होगे टीम का हिस्सा?

नई दिल्ली : बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें राजकोट में एक- दूसरे के आमने- सामने होगी। वहीं भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया,ओपनर शुभमन गिल,शार्दुल […]

Advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में खेला जाएगा तीसरा मुकाबला,जानें कौन-कौन से प्लेयर नहीं होगे टीम का हिस्सा?

Anil

  • September 26, 2023 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें राजकोट में एक- दूसरे के आमने- सामने होगी। वहीं भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया,ओपनर शुभमन गिल,शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे।

शुभमन गिल दूसरे वनडे में जड़ा था शानदार शतक

बता दें हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भी भारतीय टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। इस दौरान माना जा रहा था कि राजकोट में खेले जानें वाले तीसरे मुकाबले में अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में वापसी कर सकते है।

वहीं अक्षर पटेल के आलावा ओपनर शुभमन गिल मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर तीसरे वनडे का हिस्सा नहीं होंगे। शुभमन गिल ने इंदौर में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा था। इस मैच में शुभमन गिल ने 97गेंदों पर 104 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने 6 चौके औऱ 4 छक्के जड़े थे।

भारतीय टीम ने ली 2-0 से अजेय बढ़त

हार्दिक पांड्या के अलावा शुभमन गिल, मोहम्मद शमी,अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में शामिल ना होना टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। गौरतलब भारतीय टीम के लिए ये अच्छा है कि 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त लें चुकी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 5 विकेट से हराया था जबकि दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 99 शिकस्त दी।

ALSO READ

Advertisement