मुंबई: फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने के बाद उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हो चुकी है. वहीं अब इस फिल्म की पूरी टीम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात करने जा रही है. इस मुलाकात में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर फिल्म के मेकर्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया करने के साथ-साथ इस फिल्म की कहानी पर भी चर्चा भी करेंगे.
फिल्म द केरला स्टोरी का कुछ राज्यों में विरोध हो रहा है तो वहीं कुछ राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करके इसका समर्थन भी किया जा रहा है. जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल में फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया है और वहीं तमिलनाडु के सिनेमाघर के मालिकों ने फिल्म न दिखाए जाने का निर्णय किया है. बता दें कि मध्यप्रदेश के बाद यूपी ने द केरला स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करके इसका समर्थन किया है.
दरअसल फिल्म द केरला स्टोरी के समर्थन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यूपी के लोग फिल्म का देखना और समझना चाहते हैं कि किस प्रकार हमारे भाई बहन को झेलना पड़ा है. हम लोग फिल्म देखेंगे. जानकारी के मुताबिक बंगाल में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन लगाना लोगों को रास नहीं आया है.
कर्नाटक चुनाव: 224 सीटें, 2,615 उम्मीदवारों के बीच टक्कर, 5 करोड़ से अधिक मतदाता चुनेंगे नई सरकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…