Main Atal Hoon: मैं अटल हूं का नया गाना ‘हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन’ हुआ रिलीज, जानें फिल्म कब देगी दस्तक

मुंबई: फिल्म “मैं अटल हूं” की टीम लखनऊ पहुंची और फिर फिल्म का गाना “हिंदू तन-मन” रिलीज किया गया. बता दें कि फैंस को ये गाना बेहद पसंद है, और ये गाना अटल बिहारी वाजपेई की कविता ‘हिन्दू तन-मन’ पर आधारित है. हालांकि ऐसा कहा जा सकता है कि गाने के बोल अटल बिहारी वाजपेयी […]

Advertisement
Main Atal Hoon: मैं अटल हूं का नया गाना ‘हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन’ हुआ रिलीज, जानें फिल्म कब देगी दस्तक

Shiwani Mishra

  • January 12, 2024 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: फिल्म “मैं अटल हूं” की टीम लखनऊ पहुंची और फिर फिल्म का गाना “हिंदू तन-मन” रिलीज किया गया. बता दें कि फैंस को ये गाना बेहद पसंद है, और ये गाना अटल बिहारी वाजपेई की कविता ‘हिन्दू तन-मन’ पर आधारित है. हालांकि ऐसा कहा जा सकता है कि गाने के बोल अटल बिहारी वाजपेयी ने ही लिखे थे. इस गाने को कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है जिसे सोशल मीडिया पर दमदार पहचान मिल रही है.

मैं अटल हूं का नया गाना रिलीज

HINDU TAN MAN HINDU JEEVAN LYRICS | KAVITA | ATAL BIHARI VAJPAYEE | BHARAT  LET'S TALK - YouTube

दरअसल गाने का लिंक शेयर करते हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ”श्री अटल बिहारी वाजपेई की एक कविता जो तुमने मुझे प्यार दिया, ये हिंदू तन-मन की मधुर शैली है”. हालांकि ये गाना आज रिलीज हो गया है. फिल्म मैं अटल हूं।” बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही रिलीज होने वाली है. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को साहित्य से गहरा लगाव था और उन्होंने ऐसी और कई कविताएं लिखीं है.

फिल्म जल्द देगी दस्तक

फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी 2024 को बॉक्स ऑफिस में दस्तक देने को पूरी है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने किया है, और फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी और रवि जाधव दोनों ने मिलकर लिखी है. दरअसल ये अटल जी के जीवन की और आजादी के बाद से भारत की यात्रा की कहानी है. हालांकि चुनाव कैसे होंगे, मतदान कैसे होगा, और समाज कैसे बदला, इस बायोपिक का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ दर्शको को प्रेरणा देना भी है.

Makar Sankranti 2024: कब है मकर संक्रांति, जानें सही तिथि और त्योहार मनाने का तरीका

Advertisement