बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री पर बन रही फिल्म द ताशकंद फाइल्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज से पहले इस फिल्म के पोस्टर भी देखने को मिले थे. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में मंदिरा बेदी, नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती नजर आएंगे. इससे पहले इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज में इन तीनों फिल्मी सितारों का दमदार लुक देखने को मिला था. ये फिल्म अगले महीने 12 अप्रैल को रिलीज होगी. ये फिल्म भारत के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जिंदगी पर बनाई जा रही है. इस फिल्म का नया पोस्टर भी आज यानी 25 मार्च 2019 को रिलीज हो चुका है. इस पोस्टर में सभी कास्ट का लुक देखने को मिला. इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री कर रहे हैं. इस फिल्म में यह जानने को मिलेगा कि आखिर लाल बहादुर शास्त्री को किसने मारा.
फिल्म का निर्देशन कर रहे निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने द ताशकंद फाइल्स बनाने की घोषणा जनवरी 2018 में थी. इस फिल्म का ऐलान करते हुए विवेक ने कहा था कि यह फिल्म थ्रीलर फिल्म होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लाल बहादुर के बारे में जानने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी.
साल 2018 फरवरी में विवेक ने आम जनता से एक कार्यक्रम के तहत लाल बहादुर की डेथ मिस्ट्री पर सुझाव मांगे थे. हिन्दी सिनेमा में बायोपिक बनने का क्रम चल रहा है. हाल ही में भारत के वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी पर बायोपिक बन रही है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म में विवेक कई लुक सामने भी आए हैं. होली के मौके पर इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुके हैं. इस ट्रेलर को काफी संख्या में दर्शकों ने पसंद भी किया था. ये फिल्म अगले महीने रिलीज होगी.
फिल्म द ताशकंद फाइल्स के अलावा बॉलीवुड में कई बायोपिक बन चुकी है. फिल्म ठाकरे, संजू, एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर, एम एस धोनी जैसी बायोपिक ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया था. इसके साथ- साथ एक्ट्रेस कंगना रनौत भी तमिलनाडू की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक के लिए साइन किया था. बायोपिक के दौर से हिन्दी सिनेमा में आजकल सिर्फ बायोपिक पर भी फोकस किया जा रहा है.
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…