मुंबई: महाराष्ट्र का कस्बा मालेगांव अपने आप में एक छोटी-मोटी फिल्म इंडस्ट्री है. बता दें कि जहां पर यूट्यूब और सोशल मीडिया आने के पहले से फिल्में बन रही हैं. हालांकि मालेगांव की ये फिल्म इंडस्ट्री चर्चा में पहली बार तब आई जब यहां के लोगों ने 1990 के दशक में ‘शोले’, ‘डॉन’ और ‘शान’ […]
मुंबई: महाराष्ट्र का कस्बा मालेगांव अपने आप में एक छोटी-मोटी फिल्म इंडस्ट्री है. बता दें कि जहां पर यूट्यूब और सोशल मीडिया आने के पहले से फिल्में बन रही हैं. हालांकि मालेगांव की ये फिल्म इंडस्ट्री चर्चा में पहली बार तब आई जब यहां के लोगों ने 1990 के दशक में ‘शोले’, ‘डॉन’ और ‘शान’ जैसी कई अन्य मशहूर व्यावसायिक फिल्मों की नकल करनी शुरू कर दी. बता दें कि आज मालेगांव के लोग यूट्यूब चैनल के लिए छोटी -छोटी फिल्मे बनाकर खूब कमाई कर रहे है. हालांकि जिन्हें मालेगांव का सुपरहीरो कहा जाता है, वो रीमा कागती मालेगांव के इन्हीं कलाकारों पर ‘सुपरमैन ऑफ मालेगांव’ फिल्म बनाने में जुटी है. जिसमें अभिनेता आदर्श गौरव एक खास भूमिका निभा रहे हैं. वैसे पहले भी इसी नाम से साल 2008 में एक डॉक्यूमेंट्री भी मालेगांव पर बन चुकी है.
एक्टर आदर्श गौरव की फिल्म ‘सुपरमैन ऑफ मालेगांव’ की कहानी मालेगांव के उन लोगों की है. जो अपनी अलग सोच और कहानियों के द्वारा लोगों का कई साल से मनोरंजन करते आ रहे हैं. एक्टर आदर्श गौरव कहते हैं कि ‘सुपरमैन ऑफ मालेगांव’ का हिस्सा बन कर मालेगांव फिल्म उद्योग की दुनिया को नजदीक से समझने का मौका मिला है. बता दें कि छोटी -छोटी फिल्मों के निर्माण को लेकर जो अपना एक अलग दृष्टिकोण और सिनेमाई परिदृश्य को बढ़ावा देने वाले उनके अटूट समर्पण की गहरी समझ से मुझे बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला है.
हालांकि जब से यूट्यूब चैनल का आगमन हुआ है तब से मालेगांव के लोग यूट्यूब के लिए फिल्में बनाकर खूब कमाई कर रहे हैं. फ़िलहाल मालेगांव में बहुत से चैनल हैं. जो 10-15 मिनट के कॉमेडी स्केच और स्पूफ भी तैयार करते हैं और उससे लाखों व्यूज भी मिलते हैं. मालेगांव में कहानी कहने की ये यात्रा विशेष रूप से बॉलीवुड फिल्मों की प्रस्तुति वाले साधारण अस्थायी थिएटरों से लेकर लोकप्रिय फिल्मों को तैयार करने और यूट्यूब पर जारी कॉन्टेंट का निर्माण करने से विकसित हुई है.
ED Summon: जानें रणबीर कपूर के बाद ईडी ने कौन-कौन से सितारों को भेजा समन