नई दिल्ली: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप का आगाज अक्टूबर में होगा। पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऐसे में सभी देश अपनी- अपनी टीम का ऐलान कर रहे है, पाकिस्तान की टीम तो खेलने के लिए भारत पहुंच भी गई है. इसी बीच भारतीय टीम को लेकर बड़ा अपटेड आया है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट लगने के कारण वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। वहीं टीम में रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है। इस तरह अब टीम में कोहली और अश्विन 2011 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के केवल दो खिलाड़ी ही बचे हैं।
पटेल के बाहर होने के बाद भारतीय टीम
(कप्तान) रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह टीम के सदस्य हैं.
8 अक्टूबर होगा भारत का पहला मैच
इंडिया टीम वर्ल्ड कप में अपनी पारी का आगाज 8 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिला चेन्नई में करेगी। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया 2 वॉर्म-अप मुकाबलों में शिरकत करेगी। बता दें पहला वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड से 30 सितंबर को गुवाहाटी में होगा। वही दूसरे वॉर्म-अप मुकाबला भारतीय टीम 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से करेगी.
भारत-पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को
वहीं भारत औऱ पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में खेलने के लिए टीम पाकिस्तान भारत पहुंच चुकी है. एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया. इस दौरान बाबर की टीम भगवा रंग में रंगी नजर आई.
क्या OTT के बाद बिग बॉस 17 में नजर आएगी मनीषा? खुद ही किया इस बात का खुलासा