मुंबई: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ईटली में हुई शादी बेहद यादगार शादी में से एक रही हालांकि इस शादी में उनके परिवार वाले और बेहद खास लोग ही शामिल हुए लेकिन सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों के जरिए हमने ये अंदाजा लगा लिया. दिल्ली में दोनों की रिसेप्शन पार्टी भी काफी रॉयल रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने यहां शिरकत की. अनुष्का के डांस से लेकर पार्टी में चारचांद लगाने वाले इस कपल ने तस्वीरों के जरिए हर किसी को खुश कर दिया. अब इस जोड़ी का अगला ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में 26 दिसम्बर को होने वाला है. उस दिन पूरा बॉलीवुड और क्रिकेटर्स इस ग्रैंड रिसेप्शन में शामिल होने वाले हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में ये रिसेप्शन ‘द सेंट रेगिस’ होटल में होने वाला है. इस होटल की बेवसाइट पर लिखी डिटेल्स के अनुसार 3,906 स्क्वायर मीटर में बने इस होटल का टावर भारत के सबसे ऊंचा टावर है. इस लग्जरी होटल में 395 कमरे हैं, जिसमें 27 सूट्स और 39 रेजिडेंशियल सूट्स हैं. इन सभी सूट्स से अरब सागर का शानदार नजारा दिखता है और ज्यादातर कमरों से भारत से सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी का 26 फ्लोर वाला ‘एंटीलिया’ घर भी दिखाई देता है. इस होटल की एक और खास बात ये है कि यहां भारत के लोकल फूड से लेकर जापानी, एशिया और यूरोप सभी कूजिन मिलते हैं. इसके साथ ही यहां भारत का ऊंचा बार और नाइटक्लब भी मौजूद है. दुनिया भर में कुल 61 ‘द सेंट रेगिस’ होटल हैं, जिनमें से भारत में सिर्फ यह मुंबई में है और इसी में अनुष्का-विराट का ग्रैंड रिसेप्शन होने वाला है. अनुष्का और विराट के इस रिसेप्शन पार्टी का कार्डस महेश भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जोकि ईको फ्रैंडली था. हर किसी ने इस कार्ड की सराहना की. मुंबई में होने वाले इस रिसेप्शन में मुकेश अंबानी से लेकर राजीव शुक्ला और बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद जचाई जा रही है. अनुष्का और विराट के साथ साथ उनके फैंस भी इस पार्टी को लेकर खासे उस्ताहित हैं.
ये है मोहब्बतें फेम शगुन के पति रोहित रेड्डी ने किया खुलासा, रात-रात भर रोती थीं अनिता हस्सनंदनी
अक्षय कुमार की गोल्ड के बाद सलमान खान की दंबग में नजर आएंगी नागिन मौनी रॉय!
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…