Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IF Trailer: रयान रेनॉल्ड्स का “इफ” ट्रेलर हुआ रिलीज़, कहानी बच्चों के काल्पनिक दोस्तों के जीवन से है जुड़ी

IF Trailer: रयान रेनॉल्ड्स का “इफ” ट्रेलर हुआ रिलीज़, कहानी बच्चों के काल्पनिक दोस्तों के जीवन से है जुड़ी

मुंबई: अमेरिकी फंतासी कॉमेडी “इफ” का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है. बता दें कि रयान रेनॉल्ड्स अभिनीत इफ का ट्रेलर बहुत दमदार है. हालांकि जॉन क्रॉसिंस्की द्वारा लिखित ये फिल्म दिखाती है कि जब बच्चे बड़े हो जाते हैं और उनके बारे में सोचना बंद कर देते हैं तो काल्पनिक दोस्तों का क्या […]

Advertisement
IF Trailer: रयान रेनॉल्ड्स का “इफ” ट्रेलर हुआ रिलीज़, कहानी बच्चों के काल्पनिक दोस्तों के जीवन से है जुड़ी
  • December 15, 2023 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अमेरिकी फंतासी कॉमेडी “इफ” का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है. बता दें कि रयान रेनॉल्ड्स अभिनीत इफ का ट्रेलर बहुत दमदार है. हालांकि जॉन क्रॉसिंस्की द्वारा लिखित ये फिल्म दिखाती है कि जब बच्चे बड़े हो जाते हैं और उनके बारे में सोचना बंद कर देते हैं तो काल्पनिक दोस्तों का क्या होता है. दरअसल रयान रेनॉल्ड्स ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

बच्चों के काल्पनिक दोस्तों की कहानी

बता दें कि अभिनेता ने ट्रेलर शेयर करते हुए अपने एक्स पर लिखा कि- ए क्वाइट प्लेस के निर्देशक डेडपूल के स्टार और आपके लिए एनीहिलेशन लाने वाले स्टूडियो की एक दिल छू लेने वाली पारिवारिक फिल्म के लिए तैयार हो जाइए’. साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि ‘एक ऐसी दुनिया जिसे देखने के लिए उन्हें विश्वास करना पड़ता है, क्योंकि इसमें वो काल्पनिक दोस्त रहते हैं, जिन्हें आईएफएस के नाम से भी जाना जाता है’. दरअसल पैरामाउंट पिक्चर्स ने फिल्म का पहला ट्रेलर जारी किया. साथ ही जॉन और रयान 2019 से फिल्म पर काम कर रहे हैं, और नई एक्शन एनिमेटेड कॉमेडी इफ अगले साल 17 मई 2024 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है. साथ ही जॉन क्रॉसिंस्की द्वारा निर्देशित फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और स्टीव कैरेल भी है.

Ryan Reynolds Fights A 'Scary' Jacked Version Of Himself In Free Guy...

बता दें कि क्रॉसिंस्की और रेनॉल्ड्स के अलावा फिल्म में कैली फ्लेमिंग, फियोना शॉ, फोएबे वालर-ब्रिज, लुईस गॉसेट जूनियर, सेबेस्टियन मैनिसल्को, माया रूडोल्फ, जॉन स्टीवर्ट, बॉबी मोयनिहान, एमिली ब्लंट, मैट डेमन, सैम रॉकवेल, रिचर्ड जेनकिंस और क्रिस्टोफर मेलोनी समेत कई कलाकार नजर आने वाले है. हालांकि वो भूले हुए इफ को अपने बच्चों के साथ वापस से जोड़ने के लिए एक जादुई काम पर निकल पड़ती है.

IF Trailer: रयान रेनॉल्ड्स का “इफ” ट्रेलर हुआ रिलीज़, कहानी बच्चों के काल्पनिक दोस्तों के जीवन से है जुड़ी

Advertisement