Amitabh Bachchan: बिग बी को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने किया था सम्मानित, जानें इस पर तालिबान ने क्या कहा

मुंबई: 8 मई 1992 को भीषण गर्मी में अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी स्टारर फिल्म खुदा गवाह रिलीज हुई थी. बता दें कि फिल्म के गाने ‘तू ना जा मेरे बादशाह’ और ‘तू मुझे कबूल है’ लोगों की जुबान पर चढ़ गया था. हालांकि गानों के साथ ये फिल्म भी अमिताभ बच्चन के करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई थी. डायरेक्टर मुकुल एस आनंद की इस फिल्म ने दर्शकों का खूब दिल जीता और कहानी ने लोगों को बांधे रखा था. बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक अफगानी पठान का किरदार निभाया था.

तालिबान ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ

‘तालिबान पीआर डिपार्टमेंट’ के एक्स (ट्विटर) अकाउंट से अमिताभ बच्चन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की और पोस्ट में लिखा कि, ‘अमिताभ बच्चन एक भारतीय महान अभिनेता हैं. बता दें कि अफगान उन्हें मर्दानगी के एक आदर्श प्रतीक के रूप में पसंद करते हैं और बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वो एक सम्मानित अफगानी व्यक्ति हैं. हालांकि उन्होंने 1980 में हमारे महान देश का दौरा भी किया था. बता दें कि उस मौके पर राष्ट्रपति नजीबुल्लाह ने अमिताभ को विशेष रूप से सम्मानित किया था.

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म

अभिनेता अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करे तो, अगली बार कोर्टरूम ड्रामा सेक्शन ’84’ में दिखाई देने वाले है. बता दें कि जिसका निर्देशन रिभु दासगुप्ता कर रहे हैं. हालांकि बिग बी के पास दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ भी है और टाइगर श्रॉफ , कृति सेनन की ‘गणपत – भाग 1’ में भी उनकी एक अहम् भूमिका है. हालांकि कुछ दिन पहले रजनीकांत की ‘थलाइवर 170’ के निर्माताओं ने बिग बी का बोर्ड में भी स्वागत किया है. बता दें कि मेगास्टार 32 साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से रजनीकांत के साथ पर्दे पर नजर आने वाले है.

Kareena Kapoor: ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में दिखेंगी अब करीना कपूर, जानें अभिनेत्री की पोस्ट पर किसने किया रियेक्ट

Tags

afghanistanamitabh bachchanEntertainment News In Hindikhuda gawahtalibanTalibanies about amitabh bachchantalibanies about virat kohlitalibanies praising amitabh bachchantalibanies says amitabh is masculine individual
विज्ञापन