Hindutva: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से करण की फिल्म को मिली संजीवनी, इन बदलावों के साथ अब OTT पर होगी रिलीज

नई दिल्ली: अयोध्याधाम में श्री राम की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूरे देश की भावनाओं को सम्मान मिला है. बता दें कि राजा राम के भव्य महल के निर्माण को लेकर लोग भी काफी भावुक होकर प्रतिक्रिया जाहिर की है. हमारे देश में 500 साल बाद श्रीराम मंदिर को मिली प्रसिद्धि ने हिंदुत्व […]

Advertisement
Hindutva: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से करण की फिल्म को मिली संजीवनी, इन बदलावों के साथ अब OTT पर होगी रिलीज

Shiwani Mishra

  • January 27, 2024 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: अयोध्याधाम में श्री राम की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूरे देश की भावनाओं को सम्मान मिला है. बता दें कि राजा राम के भव्य महल के निर्माण को लेकर लोग भी काफी भावुक होकर प्रतिक्रिया जाहिर की है. हमारे देश में 500 साल बाद श्रीराम मंदिर को मिली प्रसिद्धि ने हिंदुत्व विचारधारा को भी एक नया आयाम दिया है, और इसी थीम पर लेखक और निर्देशक करण राजदान की फिल्म ‘हिंदुत्व’ अब नए फॉर्मेट में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.

दरअसल फिल्म ‘हिंदुत्व’ 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई थी. तब कहा गया था कि सेंसर ने इस फिल्म से कई सीन काट दिए हैं और इसलिए फिल्म साफ संदेश नहीं दे पाई है. ऐसा भी कहा गया कि फिल्म के निर्देशक करण राजदान शायद अपना निर्देशन भूल गए हैं, लेकिन अब ये फिल्म बदले हुए रूप में अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.

बदलावों के साथ OTT पर रिलीज होगी हिंदुत्व

ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म ‘हिंदुत्व’ को 4 एपिसोड में रिलीज करने की तैयारी की गई है. दरअसल इन एपिसोड्स में फिल्म के कुछ अनकट सीन्स है, और ओटीटी के मुताबिक फिल्म देखने के बाद हमें ऐसा लगा कि जिस मुद्दे को लेकर इसे बनाई गई थी, उससे कहानी पूरी तरह से भटकी हुई नज़र आ रही थी. हालांकि फिल्म बनाने का उद्देश्य साफ़ नहीं हो पा रहा था,

Hindutva Movie OTT Release Date Rights | Watch Online - OTT RAJA

इसलिए हमने इस फिल्म में सेंसर में काट दिए सीन और कुछ नए शॉट्स डालने का मन बनाया हैं. साथ ही फिल्म ‘हिंदुत्व’ को 4 एपिसोड की सीरीज के तौर पर रिलीज करने के बावजूद इसका दूसरा सीजन भी आ सकता है, और इस मुद्दे को लेकर यहां मुंबई में हुई प्रेस कांफ्रेंस में इसके निर्माताओं ने कहा कि ‘हमारे देश का आने वाले सालों में जो दृष्टिकोण है, उस दृष्टिकोण पर उतरने की कोशिश हम कर रहे हैं. हालांकि राष्ट्र के प्रति अभी लोगों के अंदर जो भावनाएं हैं, अब इस फिल्म द्वारा देखने को मिलने वाली है.

बता दें कि फिल्म ‘हिंदुत्व’ में आशीष शर्मा, सोनारिका भदौरिया, अंकित राज,अनूप जलोटा, दीपिका चिखलिया, गोविंद नामदेव की मुख्य किरदार में है. दरअसल मास्क टीवी की मानसी भट्ट कहती हैं कि ‘बहुत अरसे के बाद देश मे एक ऐसी फिल्म आ रही है, जिससे कि हमारे पूरे समाज को जरूर गर्व होगा. हालांकि हमारे देश मे हिदुत्व का सबसे बड़ा प्रतीक श्री राम का मंदिर का भव्य निर्माण रहा है और अब देश मे बहुत जल्द ही हर घर मे हिंदुत्व की भी बात होनी शुरू होने की पूरी उम्मीद है.

Lal Salaam: ‘लाल सलाम’ के ऑडियो इवेंट में थलाइवर का दिखा जलवा, फिल्म जल्द देगी दस्तक

Advertisement