नई दिल्ली कपिल शर्मा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ नेटफ्लिक्स में प्रवेश किया। इस शो में काफी समय बाद कपिल के साथ सुनील ग्रोवर नजर आए थे. पहला शो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया. दूसरा सीजन आ रहा है कपिल और सुनील की जोड़ी शो को वो टीआरपी नहीं […]
नई दिल्ली कपिल शर्मा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ नेटफ्लिक्स में प्रवेश किया। इस शो में काफी समय बाद कपिल के साथ सुनील ग्रोवर नजर आए थे. पहला शो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया.
कपिल और सुनील की जोड़ी शो को वो टीआरपी नहीं दिला पाई जो टीवी शो को मिलती थी. पहले सीजन के बाद अब कपिल शर्मा अपने शो का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. दूसरे सीजन का पहला एपिसोड कब रिलीज होगा इसकी जानकारी भी कपिल ने सोशल मीडिया पर दी है.
वहीं कपिल शर्मा के शो का पहला सीजन 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर आ चुका था. अब इसका दूसरा सीजन आ रहा है. कपिल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह पूरी टीम के साथ मस्ती करते और डेट के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि कपिल शर्मा के शो में उनके साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंदगे. वीडियो में उन्होंने दर्शकों से वादा किया है कि इस बार लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
शनिवार का दिन अब मजेदार रहने वाला है. वीडियो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा है कि हम आपके शनिवार को मजेदार बनाने 21 फरवरी से आ रहे हैं. हर शनिवार और शुक्रवार को केवल नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो देखने के लिए तैयार हो जाइए.
कपिल शर्मा के शो के पहले सीजन में दिलजीत दोसांझ, नीतू कपूर, परिणीति चोपड़ा, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, सनी कौशल, आमिर खान समेत कई कलाकार खास मेहमान बनकर आए थे. जिनके साथ कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम खूब मस्ती करती नजर आई.