• होम
  • मनोरंजन
  • The Crew: बॉक्स ऑफिस पर जानें कब दस्तक देगी करीना-तब्बू और कृति की फिल्म ‘द क्रू’

The Crew: बॉक्स ऑफिस पर जानें कब दस्तक देगी करीना-तब्बू और कृति की फिल्म ‘द क्रू’

नई दिल्ली: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘द क्रू’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी. पहला वीडियो आज रिलीज़ हुआ है. साथ ही पहले कहा गया था कि ये फिल्म 22 मार्च को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी. लेकिन आज एक टीजर […]

'द क्रू'
  • February 2, 2024 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘द क्रू’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी. पहला वीडियो आज रिलीज़ हुआ है. साथ ही पहले कहा गया था कि ये फिल्म 22 मार्च को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी. लेकिन आज एक टीजर के जरिए सटीक रिलीज डेट की घोषणा की गई है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे हैं.

दिलचस्प अंदाज में टीज़र हुआ रिलीज़Kareena Kapoor Tabu and Kriti Sanon cast in Rhea Kapoor film The Crew Dream  Cast announced from the magazine cover page | फिल्म 'The Crew' में नजर  आएंगी करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन, सिजलिंग फोटोशूट के साथ की अनाउंसमेंट

बता दें कि टीजर का एलान काफी दिलचस्प अंदाज में किया गया है, और तीनों अदाकाराओं की झलक तो नजर आ रही है, लेकिन लुक रिवील नहीं किया गया है,और एयर होस्टेस की ड्रेस में एक्टर्स तब्बू, करीना कपूर और कृति नजाकत के साथ चलती दिखाई दें रही हैं. साथ ही एलान किया गया है कि ‘लेडीज एंड जेंटलमैन आज की फ्लाइट में आप सबका स्वागत है. दरअसल जल्द ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है.

करीना ने शेयर किया पोस्ट

अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर रिलीज डेट की जानकारी दी, और उन्होंने लिखा कि ‘कमर कस लीजिए, पॉपकॉर्न तैयार कर लीजिए. फिल्म ‘द क्रू’ इस मार्च में बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी’. जिसमे कृति सेनन ने भी टीजर वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि ‘अपने कैलेंडर में तारीख नोट कर लीजिए, और दोस्तों को खबर कर दीजिए. क्योंकि मार्च में हम ‘द क्रू’ के साथ उड़ान भरने वाले है.

ICAI CA May 2024: मई में ICAI CA फाउंडेशन इंटर फाइनल परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें अप्लाई