मुंबई: फ़िल्मी दुनिया के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त है. हालांकि उन्होंने अपने करियर में एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है. बता दें कि नरगिस संग उनकी लव लाइफ भी बहुत चर्चा में रही थी लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि नरगिस बिना बताए उनके सेट पर पहुंच गईं थी और उन्हें देख अभिनेता भड़क गए थे. तो आइए जानें इसकी वजह……
अभिनेता सुनील दत्त साल 1969 में आई फिल्म ‘चिराग’ की शूटिंग कर रहे थे. हालांकि इस फिल्म में सुनील दत्त के साथ आशा पारेख मुख्य किरदार में नजर आई थीं. बता दें कि फिल्म की शूटिंग कश्मीर में भी हुई थी और आशा पारेख ने बाताया कि ‘एक दिन वहीं सेट पर अचानक नरगिस दत्त आ गईं थीं और जैसे ही सुनील साहब ने उन्हें देखा तो बोले- ‘अरे ये यहां कैसे आ गईं’. इसके बाद उन्हें सेट से दूर जाकर बैठने को कहा था.
साथ ही आशा पारेख ने आगे बताया कि सुनील दत्त सेट पर किसी के सामने भी शूट नहीं करते थे और उन्होंने बताया कि ‘सुनील दत्त साहब के काम करने का अंदाज काफी अलग था. वो जब भी सेट पर रोमांटिक सीन शूट करते थे, तो किसी को भी सेट पर नहीं रहने देते थे. हालांकि एक बार तो मेरी मां को ही बाहर कहीं दूर बैठने को कह दिया था क्योंकि वो रोमांटिक सीन शूट करने के लिए किसी को सेट पर नहीं रहने देते थे. हालांकि उन्होंने नरगिस को भी अलग बैठा दिया था. बता दें कि उनके काम करने का अंदाज बहुत ही अलग था.
TV Celebs: टीवी की ये मशहूर अभिनेत्रियां बिखेर चुकी हैं, साउथ फिल्मों में अपना जलवा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…