Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Monday Flashback: जब नरगिस से नाराज हो गए थे सुनील दत्त, जानें क्या थी वजह

Monday Flashback: जब नरगिस से नाराज हो गए थे सुनील दत्त, जानें क्या थी वजह

मुंबई: फ़िल्मी दुनिया के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त है. हालांकि उन्होंने अपने करियर में एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है. बता दें कि नरगिस संग उनकी लव लाइफ भी बहुत चर्चा में रही थी लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि नरगिस बिना बताए उनके सेट पर […]

Advertisement
Monday Flashback: जब नरगिस से नाराज हो गए थे सुनील दत्त, जानें क्या थी वजह
  • October 23, 2023 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: फ़िल्मी दुनिया के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त है. हालांकि उन्होंने अपने करियर में एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है. बता दें कि नरगिस संग उनकी लव लाइफ भी बहुत चर्चा में रही थी लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि नरगिस बिना बताए उनके सेट पर पहुंच गईं थी और उन्हें देख अभिनेता भड़क गए थे. तो आइए जानें इसकी वजह……

Sunil Dutt And Nargis Love Story: Actor Saved Nargis From Fire On The Sets  Of Mother India | Sunil Dutt Nargis: जब आग में कूदकर सुनील दत्त ने नर्गिस  की बचाई थी

नरगिस को देख क्यों भड़के एक्टर

अभिनेता सुनील दत्त साल 1969 में आई फिल्म ‘चिराग’ की शूटिंग कर रहे थे. हालांकि इस फिल्म में सुनील दत्त के साथ आशा पारेख मुख्य किरदार में नजर आई थीं. बता दें कि फिल्म की शूटिंग कश्मीर में भी हुई थी और आशा पारेख ने बाताया कि ‘एक दिन वहीं सेट पर अचानक नरगिस दत्त आ गईं थीं और जैसे ही सुनील साहब ने उन्हें देखा तो बोले- ‘अरे ये यहां कैसे आ गईं’. इसके बाद उन्हें सेट से दूर जाकर बैठने को कहा था.

साथ ही आशा पारेख ने आगे बताया कि सुनील दत्त सेट पर किसी के सामने भी शूट नहीं करते थे और उन्होंने बताया कि ‘सुनील दत्त साहब के काम करने का अंदाज काफी अलग था. वो जब भी सेट पर रोमांटिक सीन शूट करते थे, तो किसी को भी सेट पर नहीं रहने देते थे. हालांकि एक बार तो मेरी मां को ही बाहर कहीं दूर बैठने को कह दिया था क्योंकि वो रोमांटिक सीन शूट करने के लिए किसी को सेट पर नहीं रहने देते थे. हालांकि उन्होंने नरगिस को भी अलग बैठा दिया था. बता दें कि उनके काम करने का अंदाज बहुत ही अलग था.

TV Celebs: टीवी की ये मशहूर अभिनेत्रियां बिखेर चुकी हैं, साउथ फिल्मों में अपना जलवा

Advertisement