नई दिल्ली: आजकल वेब सीरीज का बहुत क्रेज बना हुआ है। बता दें कि आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो वेब सीरीज को काफी पसंद कर रहे हैं। 18 नवंबर को रिलीज हुई द रेलवे मैन(The Railway Men) सीरीज ने कई देशों में धमाल मचा रखा है। इतना ही नहीं बल्कि […]
नई दिल्ली: आजकल वेब सीरीज का बहुत क्रेज बना हुआ है। बता दें कि आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो वेब सीरीज को काफी पसंद कर रहे हैं। 18 नवंबर को रिलीज हुई द रेलवे मैन(The Railway Men) सीरीज ने कई देशों में धमाल मचा रखा है। इतना ही नहीं बल्कि इसने नेटफ्लिक्स पर भी अपना जलवा चला दिया है।
द रेलवे मैन(The Railway Men) ने महज अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही नेटफ्लिक्स की वैश्विक गैर-अंग्रेजी टीवी सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। हर कोई इसकी खूब तारीफ कर रहा है। बता दें कि दुनियाभर के फैंस पर अपना जादू चलाने वाली इस सीरीज में के के मेनन, आर माधवन, बाबिल खान और दिव्येंदु सहित शानदार कलाकारों ने अपना जलवा दिखाया है।
इस सीरीज की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी भोपाल गैस ट्रेजेडी पर आधारित है। बता दें कि इस सीरीज में गैस लीक के दौरान चार रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ और हिम्मत की कहानी को दर्शाया गया है। वहीं द रेलवे मैन सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे लोगों की जान बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान भी दाव पर लगा दी।
यह भी पढ़े: Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीण सत्र 4 दिसंबर से, सांसदों के लिए कड़े निर्देश जारी