Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, क्या वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है?

यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, क्या वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है?

यूट्यूबर सौरभ जोशी को दो करोड़ रुपये की रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम अरुण कुमार है. आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला है और मोहाली में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था।

Advertisement
यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, क्या वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है?
  • November 18, 2024 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

देहरादून: उत्तराखंड के फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी को दो करोड़ रुपये की रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पकड़ा है. वहीं इसके बाद ये सवाल उठ रहा की आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से क्या संबंध है.

कौन है आरोपी?

एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम अरुण कुमार है. आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला है और मोहाली में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था। पूछताछ में अरुण ने स्वीकार किया कि उसने यूट्यूबर से पैसे ऐंठने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम इस्तेमाल किया।

Youtuber Sourav Joshi

इसके साथ ही बता दें कि सौरभ जोशी को धमकी पत्र में कहा गया था कि यदि उन्होंने पांच दिनों के भीतर दो करोड़ रुपये नहीं दिए, तो उनके परिवार के एक सदस्य को जान से मार दिया जाएगा। इस धमकी के बाद सौरभ और उनका परिवार परेशान हो गया और उन्होंने तुरंत पुलिस से मदद ली।

पुलिस की कार्रवाई

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर आरोपी का पता लगाया। जांच से पता चला कि अरुण ने पहले सौरभ जोशी के घर की रेकी की थी और फिर पत्र के जरिए रंगदारी मांगने की योजना बनाई। पुलिस ने उसे मोहाली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अरुण ने खुलासा किया कि वह पहले जीरकपुर स्थित एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। नौकरी के दौरान उसने नशे का कारोबार शुरू किया, जिसके कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद उसने जल्दी पैसा कमाने के लिए सौरभ जोशी को धमकाने का प्लान बनाया।

आरोपी अरुण कुमार के खिलाफ एफआईआर संख्या 399/2024 के तहत धारा 308(4), 351(3) और 351(4) में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है ताकि धमकी के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा हो सके।

ये भी पढ़ें: पूरे देश में ठेके बंद करवा दो… पंजाबी सिंगर दिलजीत का ओपन चैलेंज, वीडियो वायरल

Advertisement