November 7, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान को धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने गिनती के घंटो में पकड़ा
शाहरुख खान को धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने गिनती के घंटो में पकड़ा

शाहरुख खान को धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने गिनती के घंटो में पकड़ा

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : November 7, 2024, 6:19 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : बॉलीबुड के बादशाह शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली हैं पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया है। एक्शन लेते ही पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने फैजान खान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपी फैजान ने पुलिस को एक अलग ही कहानी सुनाई और उसका दावा किया है कि उसका फोन चोरी हो गया था।

मीडिया से बातचीत करते हुए आरोपी ने कहा कि मेरा नाम फैजान खान,मेरा नाम और नंबर का गलत इस्तेमाल हुआ है। मेरा फोन 2 नवंबर को रायपुर में चोरी हो गया था। मैंने शिकायत दर्ज करवाई थी। मेरा फोन वीवो कंपनी का था।

 

शाहरुख़ खान के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत

आरोपी फैजान ने आगे कहा कि मैं पेशे से एक वकील हूं और मेरा पहले ही मुंबई पुलिस कमिश्नर को शाहरुख खान के खिलाफ एक शिकायत की है। ऐसे में शायद ये जानते हुए मेरा फोन का और नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। मुंबई पुलिस की टीम सुबह 11 बजे 2 अधिकारी के साथ आए थी। मैंने पुलिस स्टेशन जाकर बयान दिया था। मुझे मुंबई आने के लिए कहा गया है। मैं 13 नवंबर को मुंबई आऊंगा।

मन्नत में छाया सन्नाटा

शाहरुख खान ने हाल ही में 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर शाहरुख हर साल अपने घर मन्नत की बालकनी से अपने फैन्स को अपना चेहरा दिखाते हैं। लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं हुआ और मन्नत के सामने सन्नाटा पसरा रहा। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये धमकी कुछ दिन पहले ही मिली होगी, इसीलिए फैन्स को मन्नत के बाहर रुकने नहीं दिया गया। मालूम हो कि जान से मारने की धमकी मामले में 5 नवंबर को ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी।

यह भी पढ़ें :-

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन