मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिससे हर तरफ तहलका मच गया है. हाल ही में एक शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल कर एक्टर को मारने की धमकी दी थी. जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमकी देने वाला शख्स नाबालिग बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले पर उससे पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर सलमान खान को धमकी देने वाला ये शख्स नाबालिग है. जिसको लेकर अब पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस धमकी वाले कॉल में कोई गंभीरता नहीं है. दरअसल फोन एक नाबालिग लड़के ने किया था. साथ ही अभी इस बात की जांच चल रही है कि आखिर कॉल करने वाले इस लड़के ने ऐसा क्यों किया. वहीं इस नाबलिग लड़के ने पुलिस कंट्रोल रूम में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के लिए धमकी भरा कॉल किया था. जिसमें शख्स ने कहा था कि वो एक्टर को आने वाली 30 तारीख को मारेगा. वहीं बता दें कि फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम रॉकी भाई बताया था, जो कि जोधपुर का रहने वाला एक गौरक्षक है. वहीं पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, साथ ही कॉलर तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है.
इस शंकि भरे कॉल के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है. वहीं तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में गैंगस्टर ने दावा किया कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की इस धमकी के बाद एक्टर को धमकी भरा ईमेल भी आया था. इस ईमेल में लिखा गया था. वहीं सलमान खान को लगातार मिल रही जानलेवा धमकियों को मद्देनजर रखते हुए एक्टर की सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई है. साथ ही बताया जा रहा है कि उन्हें वाई प्लस कैटिगिरी की सिक्योरिटी भी दी गई है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के जान सलमान खान ने खुद अपनी सुरक्षा के लिए व्हाइट कलर की एक बेहद एक्सपेंसिव बुलेटप्रूफ कार भी खरीदी है.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…